scriptगुलाबी नगरी होगी धन्य: आज रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण-बलरामजी निकलेंगे भ्रमण पर, पहली बार होगा ये बदलाव | Pink City will be blessed, Shri Krishna-Balramji will go on chariot | Patrika News
जयपुर

गुलाबी नगरी होगी धन्य: आज रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण-बलरामजी निकलेंगे भ्रमण पर, पहली बार होगा ये बदलाव

पहली बार श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा त्रिपोलिया गेट से निकलेगी, जो चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधिजी से रवाना होगी। रथ को भक्त अपने हाथों से खींचेंगे। वहीं लोग अपने घरों से ही प्रभु श्रीकृष्ण व बलरामजी के दर्शन कर सकेंगे।

जयपुरJan 03, 2024 / 02:11 pm

SAVITA VYAS

गुलाबी नगरी होगी धन्य: आज रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण-बलरामजी निकलेंगे भ्रमण पर, पहली बार होगा ये बदलाव

गुलाबी नगरी होगी धन्य: आज रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण-बलरामजी निकलेंगे भ्रमण पर, पहली बार होगा ये बदलाव


जयपुर। नए साल पर लोगों को दर्शन देने के लिए श्रीकृष्ण-बलराम आज शाम को गुलाबी नगरी का भ्रमण करेंगे। शाम को सुदर्शन चक्र व मयूराकृति के 15 फीट उंचे रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण बलराम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पहली बार श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा त्रिपोलिया गेट से निकलेगी, जो चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधिजी से रवाना होगी। रथ को भक्त अपने हाथों से खींचेंगे। वहीं लोग अपने घरों से ही प्रभु श्रीकृष्ण व बलरामजी के दर्शन कर सकेंगे।
श्रीकृष्ण बलराम के उत्सव विग्रह जगतपुरा अक्षय पात्र स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर से रवाना होकर चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि मंदिर पहुंचेंगे। यहां से शाम 5 बजे शोभायात्रा के रूप में वे नगर भ्रमण कर रवाना होंगे। पहली बार रथ शोभायात्रा त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए वापस त्रिपोलिया बाजार से ब्रजनिधिजी मंदिर पहुंचेगी। करीब पौने तीन घंटे तक भक्त श्रीकृष्ण बलराम जी के रथ को हाथों से खिंचेंगे। इस दौरान भक्त शोभायात्रा में हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़ेंगे। ब्रजनिधि मंदिर पहुंचने पर श्रीकृष्ण बलराम के उत्सव विग्रह की महाआरती की जाएगी। उन्हें विशेष भोग लगाया जाएगा। इसके बाद भगवान के विग्रह फिर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।
भगवान आशीर्वाद देते आएंगे नजर
मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत हर कोई भगवान के आशीर्वाद से करना चाहता है, लेकिन हर कोई मंदिर नहीं आ पाता तो अपने भक्तों के लिए श्री कृष्ण बलराम हर साल नगर भ्रमण पर निकलते हैं। भगवान जनता को आशीर्वाद देते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण बलराम की शोभायात्रा गुलाबी नगरी को सुशोभित करेगी। भक्त अपने घरों से ही उनके दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। हर बार अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत में हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर की तरफ से श्री कृष्ण बलराम की शोभायात्रा निकाली जाती है। उनका कहना है कि शोभायात्रा में जो भी भक्त भगवान के दर्शन करता है, उसे जीवन में आध्यात्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r416c

Hindi News / Jaipur / गुलाबी नगरी होगी धन्य: आज रथ पर विराजमान होकर श्रीकृष्ण-बलरामजी निकलेंगे भ्रमण पर, पहली बार होगा ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो