कांग्रेस ने तब 70 सीटों पर जीत दर्ज की थी, अब सदन में उसके 66 विधायक ही नजर आएंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आर एलपी) का तो सदन में अब एक भी सदस्य नहीं बचा। वहीं बीएपी ने चौरासी की सीट जीत कर अपनी संख्या यथावत रखी हैं।
जानें कौनसी पार्टी के कितने विधायक
राजस्थान के कुल 200 विधानसभा सीट है। उप चुनाव नतीजों के बाद अब बीजेपी विधायकों की संख्या 119 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के 66 विधायक ही रह गए है। इसके अलावा बसपा के 2, बीएपी 04, आरएलडी 01 और निर्दलीय 08 विधायक है। यह भी पढ़ें