जयपुर

Rajasthan: उप चुनाव नतीजों के बाद बदल गई विधानसभा की तस्वीर, अब सदन में कांग्रेस के इतने ही विधायक आएंगे नजर

Rajasthan By-election Results: राजस्थान विधानसभा की तस्वीर शनिवार को घोषित हुए चुनाव नतीजों के बाद बदल गई हैं। जानें अब कौनसी पार्टी के विधायकों की संख्या कितनी रह गई है?

जयपुरNov 24, 2024 / 07:58 am

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की तस्वीर शनिवार को घोषित हुए चुनाव नतीजों के बाद बदल गई हैं। गत वर्ष हुए चुनावों में 115 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या एक विधायक के निधन से घटकर 114 रह गई थी, जो अब बढ़कर 119 हो गई है।
कांग्रेस ने तब 70 सीटों पर जीत दर्ज की थी, अब सदन में उसके 66 विधायक ही नजर आएंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आर एलपी) का तो सदन में अब एक भी सदस्य नहीं बचा। वहीं बीएपी ने चौरासी की सीट जीत कर अपनी संख्या यथावत रखी हैं।

जानें कौनसी पार्टी के कितने विधायक

राजस्थान के कुल 200 विधानसभा सीट है। उप चुनाव नतीजों के बाद अब बीजेपी विधायकों की संख्या 119 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के 66 विधायक ही रह गए है। इसके अलावा बसपा के 2, बीएपी 04, आरएलडी 01 और निर्दलीय 08 विधायक है।
यह भी पढ़ें

डोटासरा ने ली हार की जिम्मेदारी, उपचुनाव में कैसे जीती BJP? लगाए ये आरोप

बीजेपी की एकतरफा जीत

राजस्थान में 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को एकतरफा जीत हासिल हुई है। बीजेपी ने 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस अपने कब्जे वाली चार सीटों में से एक (दौसा) पर ही जीत पाई। भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा की यह तीन दशक में उपचुनावों में सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

बागी नरेश मीणा ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, भाजपा ने दर्ज की तगड़ी जीत

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: उप चुनाव नतीजों के बाद बदल गई विधानसभा की तस्वीर, अब सदन में कांग्रेस के इतने ही विधायक आएंगे नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.