Rajasthan Mayra: सोड़ाला थाने के सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी में पुलिस वाले भाई-बहन पहुंचे। रूपयों और जेवरों के थाल लेकर जब वे मैरिज गार्डन में पहुंचे तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
जयपुर•Feb 07, 2024 / 03:33 pm•
Akshita Deora
थाने में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटियों का मायरा भरने पहुंची पुलिस टीम
रूपयों और जेवरों का थाल लेकर पहुंचे, तो लोगों ने तालियों से किया स्वागत
सोड़ाला थाना पुलिस ने निभाए सामाजिक सरोकार, अफसरों ने थपथपाई पीठ
सोड़ाला थाने के सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी में पुलिस वाले भाई-बहन पहुंचे।
रूपयों और जेवरों के थाल लेकर जब वे मैरिज गार्डन में पहुंचे तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
सूचना जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो अफसरों ने भी अपने कार्मिकों की पीठ थपथपाई।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / सफाईकर्मी की बेटी की शादी में नोटों की गड्डी और जेवर लेकर पहुंची पुलिस टीम, भात भरकर पेश की मिसाल