जयपुर

Pie School Olympics के सातवें सीजन का चौथा दिन, रण में विपक्षी को मात देकर जीता खिताब, खिले चेहरे

Patrika In Education: विभिन्न गेम्स के विजेताओं ने साथियों के साथ जीत सेलिब्रेट की, तो रनरअप और फर्स्ट रनरअप ने और मेहनत कर अगली बार खिताब जीतने की ठानी। इसमें पिछले चार दिन से शहर की विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों का खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

जयपुरNov 22, 2024 / 12:03 pm

Akshita Deora

PIE School Olympics 2024: जीत की उम्मीद लिए स्टूडेंट्स, मैच से पहले खेल की प्रैक्टिस करते खिलाड़ी और हर मुकाबले में विपक्षी को मात देने का प्रयास करते स्टूडेंट्स गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में नजर आए। मौका था पाई स्कूल ओलंपिक्स के सातवें सीजन का। यह ओलंपिक्स पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। चौथे दिन विभिन्न गेम्स में प्रतिभागी कड़ा संघर्ष करते नजर आए। विभिन्न गेम्स के विजेताओं ने साथियों के साथ जीत सेलिब्रेट की, तो रनरअप और फर्स्ट रनरअप ने और मेहनत कर अगली बार खिताब जीतने की ठानी। इसमें पिछले चार दिन से शहर की विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों का खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

युवाओं के लिए पहली सीढ़ी

पाई स्कूल ओलंपिक्स युवा खिलाड़ियों के लिए पहली सीढ़ी हैं। यहां आकर खिलाड़ी को अहसास होता है कि असल मायने में खेल क्या होता है। खिलाड़ियों के पेरेंट्स जब अपने बच्चों को सफल होते देखते हैं तो वे हमसे आकर मिलते हैं और नियमित प्रशिक्षण की जानकारी जुटाते हैं। पाई ओलंपिक्स खेलों को जन-जन पहुंचा रहा है।
करण सिंह, खेल अधिकारी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद

Pie School Olympics 2024
पाई ओलंपिक्स इतना अधिक लोकप्रिय हो चुका है कि स्कूलों को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट एसएमएस स्टेडियम में होता है। जब छोटे-छोटे बच्चे स्टेडियम में खेलते हैं तो उनमें खेल भावना जाग्रत होती है। यही वह समय होता है जब बच्चा खिलाड़ी बनना शुरू होता है। यही बच्चे आगे जाकर राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं।
-तेजराज सिंह, एचएआई महासचिव व पूर्व भारतीय कप्तान हैंडबॉल

Pie School Olympics 2024

विनर्स को किया जाएगा सम्मानित

पाई स्कूल ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी शनिवार 23 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसमें विनर, रनरअप और फर्स्ट रनरअप खिलाड़ियों को पहुंचना हैं। विनर्स को सम्मानित किया जाएगा।
Pie School Olympics 2024

आज के परिणाम

खो-खो
अंडर 18 (बॉयज) विनर: वंदना चिल्ड्रन एकेडमी अंडर 14 (बॉयज) विनर: एशियन इंटरनेशनल स्कूल
अंडर 14 (बॉयज) विनर: एशियन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

बैडमिंटन
अंडर-18 (बॉयज) विनर: पोदार वर्ल्ड स्कूल

बास्केटबॉल
अंडर 18 (गर्ल्स) विनर: सेंट जोसेफ स्कूल
अंडर 14 (गर्ल्स) विनर: टेओलर अनबाउंडेड इंटरनेशनल स्कूल
अंडर 14 (बॉयज) विनर: विद्यास्थली पब्लिक स्कूल
Pie School Olympics 2024
टेबल टेनिस (डबल)
अंडर-14 (गर्ल्स) विनर: ख्याति/अदिश्री (माई ओन स्कूल)
अंडर-18 (गर्ल्स) विनर: साक्षी/प्रियांशी (कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल)
अंडर-14 (बॉयज) विनर: विश्ववर्धन/भावित (माई ओन स्कूल)
अंडर-18 (बॉयज) विनर: निश्चय/आर्य शर्मा (माई ओन स्कूल)

Pie School Olympics 2024
वॉलीबॉल
अंडर 14 (बॉयज) विनर: डिफेंस पब्लिक स्कूल

Hindi News / Jaipur / Pie School Olympics के सातवें सीजन का चौथा दिन, रण में विपक्षी को मात देकर जीता खिताब, खिले चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.