जयपुर

Jaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

Jaipur Bhankrota Fire: जयपुर में एक के बाद एक 20-25 गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आई है।

Dec 20, 2024 / 08:44 am

Akshita Deora

1/12
Truck Blast In Jaipur: जयपुर में एक के बाद एक 20-25 गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आई है।
2/12
Jaipur News: दरअसल जयपुर के भांकरोटा में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण 300 मीटर के दायरे में आए सभी वाहन जल गए।
3/12
Massive Fire Outside Jaipur: 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने के अलावा कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।
4/12
Ajmer Highway Truck Collision: धमाके के बाद से ही हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। भांकरोटा क्षेत्र के लोग दहशत में है।
5/12
Chemical-Laden Truck Blast: सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और दमकलों की लाइन लग गई। मौके पर आग बुझाने के प्रयास जारी है।
6/12
Fire At CNG Petrol Pump: बताया जा रहा है कि हाइवे के नीचे से एलपीजी गैस पाइपलाइन गुजर रही है, जिसको भी अधिकारियों ने बंद करवाया है।
7/12
Truck Crash: लोगों को आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक फैक्ट्री भी आग के हवाले हो गई।
8/12
जयपुर के SMS हॉस्पिटल की इमरजेंसी में घायल लोगों को पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
9/12
दमकल की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू नहीं कर पाई। उजाला होने तक भी आग थमी नहीं, गाड़ियों में से धुंआ ही धुंआ निकलता रहा।
10/12
लोगों ने जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकलकर भागने की कोशिश भी की लेकिन चारों तरफ आग होने से लगभग सभी लोग इसकी चपेट में आ गए।
11/12
हादसे का मंजर देखकर हर कोई खौफ में है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।
12/12
हादसे के बाद सारी गाड़ियां भी जलकर राख हो गई।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Jaipur Fire: 20-25 गाड़ियों में लगी भयंकर आग, कई लोगों की मौत, हाइवे पर मच गई अफरा-तफरी, बुरी तरह से झुलसे 100 से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.