जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए शहर भर से लोग पहुंचते हैं।
•Mar 07, 2024 / 10:13 am•
Akshita Deora
जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां ताड के वृक्ष अधिक होने के कारण मंदिर का नाम ताडकेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाने लगा।
शिवरात्रि के लिए मंदिर सज कर तैयार हो गया है। इतिहासकारों की मानें तो यहां स्थित शिवलिंग जयपुर की स्थापना से पहले का है। मंदिर से पहले यहां पर श्मशान घाट हुआ करता था।
सावन के दिनों में यहां भक्तों का सैलाब उमडता है। जयपुर के प्रमख शिवालयों में इसका नाम आता है। सावन के सोमवार को यहां शिव जी का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हुई सभी मनोकामना पूर्ण होती है। किसी भक्त की जब मनोकामना पूरी हो जाती है तो वह यहां आकर 51 किलो दूध और घी से जलेहरी को भरता है।
यहां राहु की दशा वाले लोगों का लगातार दर्शन करने से राहुकाल भी खत्म हो जाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / शिवरात्रि के लिए सज गया जयपुर का प्रसिद्ध ताड़केश्वर महादेव मंदिर, देखें तस्वीरें