scriptशिवरात्रि के लिए सज गया जयपुर का प्रसिद्ध ताड़केश्वर महादेव मंदिर, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

शिवरात्रि के लिए सज गया जयपुर का प्रसिद्ध ताड़केश्वर महादेव मंदिर, देखें तस्वीरें

जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए शहर भर से लोग पहुंचते हैं।

जयपुरMar 07, 2024 / 10:13 am

Akshita Deora

tadkeshwar_temple_jaipur__1.jpg
1/5

जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां ताड के वृक्ष अधिक होने के कारण मंदिर का नाम ताडकेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाने लगा।

tarkeshwar_mahadev_temple_photos.jpg
2/5

शिवरात्रि के लिए मंदिर सज कर तैयार हो गया है। इतिहासकारों की मानें तो यहां स्थित शिवलिंग जयपुर की स्थापना से पहले का है। मंदिर से पहले यहां पर श्मशान घाट हुआ करता था।

tarkeshwar_mahadev_temple_darshan_timings.jpg
3/5

सावन के दिनों में यहां भक्तों का सैलाब उमडता है। जयपुर के प्रमख शिवालयों में इसका नाम आता है। सावन के सोमवार को यहां शिव जी का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है।

baba_tarkeshwar_nath.jpg
4/5

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हुई सभी मनोकामना पूर्ण होती है। किसी भक्त की जब मनोकामना पूरी हो जाती है तो वह यहां आकर 51 किलो दूध और घी से जलेहरी को भरता है।

tarkeshwar_mahadev_temple.jpg
5/5

यहां राहु की दशा वाले लोगों का लगातार दर्शन करने से राहुकाल भी खत्म हो जाता है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / शिवरात्रि के लिए सज गया जयपुर का प्रसिद्ध ताड़केश्वर महादेव मंदिर, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.