जयपुर

सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड करना नहीं माना अपराध, अदालत ने किया बरी

फोटो में दिखाई रिवाल्वर जब्त किए बिना चार्जशीट, एडीजे कोर्ट-4 ने किया आरोपी को दी राहत, सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड करने वाला युवक आरोप मुक्त

जयपुरOct 07, 2022 / 08:40 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर. एडीजे कोर्ट-4 ने सोशल मीडिया पर रिवाॅल्वर के साथ फोटो अपलोड करने वाले को आर्म्स एक्ट के आरोपों से मुक्त कर दिया। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश करते हुए फोटो में दिखाई रिवाल्वर को जब्त नहीं किया और ना उसके मालिक के बयान दर्ज किए। पर्याप्त साक्ष्य के बिना पेश चार्जशीट पर आरोप बहस के बाद कोर्ट ने आरोपी रोहन शर्मा को आरोप मुक्त कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि केवल फोटो अपलोड करने से आर्म्स एक्ट के आरोप साबित नहीं होता है। ऐसा साक्ष्य नहीं है कि फोटो से कोई भय पैदा हुआ हो और उससे कोई व्यक्ति, राज्य के खिलाफ लोकशांति के विरुद्ध अपराध करने के लिए प्रेरित हुआ हो।
यह भी पढ़ें

रावण की तीए की बैठक, अस्थि विसर्जन के लिए दल वाराणसी रवाना, जयपुर में 16 को पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम

पुलिस ने रोहन के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करते हुए फोटो अपलोड करने पर दिसंबर 2019 में आइपीसी व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया था। आरोपी रोहन के अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी ने आरोपी से कोई हथियार बरामद नहीं किया। ऐसा कोई साक्ष्य या गवाह भी नहीं है जिसमें कथित हथियार दिखाकर किसी व्यक्ति को डराया या धमकाया हो।
यह भी पढ़ें

सहेली के साथ Live-in Relationships में रह रही युवती का अपहरण

इस संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए। जांच अधिकारी ने किसी स्वतंत्र गवाह के बयान भी नहीं करवाए। उसे झूठा फंसाने के लिए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर 15 दिसंबर 2019 को झूठी शिकायत बनाई गई। जिस पर कोर्ट ने आरोपी को आरोप मुक्त कर दिया।

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड करना नहीं माना अपराध, अदालत ने किया बरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.