Jaipur Kite Festival 2024: जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल शुरू, पर्यटकों को दिखे राजस्थानी नजारे, देखें तस्वीरें
जयपुर•Jan 14, 2024 / 12:01 pm•
Nupur Sharma
मकर संक्रान्ति के अवसर पर रविवार को जयपुर के जल महल की पाल पर काइट फेस्टिवल की शुरुआत हुई।
जलमहल की पाल पर एक दुकानदार ने चांदी की छोटी सी चरखी दिखाई।
जयपुर के पतंग महोत्सव की शुरुआत में ही छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी पतंगें देखने को मिली।
जलमहल की पाल पर राजस्थानी गीतों के साथ पतंग महोत्सव की शुरुआत हुई।
काइट फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग और जयपुर जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।
काइट फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटकों का गजब का उत्साह देखने को मिला, मेहमान एक साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे है।
काइट फेस्टिवल में राजस्थानी लोक कला और कलाकारों ने कई रंग बिखरे।
काइट फेस्टिवल में मेहमानों के मनोरंजन के लिए कलाकारों ने कई करतब दिखाए, कोई अजीब तरह से डांस करता नजर आया तो कोई सुरीली बांसुरी बजाता नजर आया।
काइट फेस्टिवल में राजस्थानी नजारा देखकर जयपुरवासी रोमांचित हो उठे।
काइट फेस्टिवल में विदेशी मेहमानों ने भी जमकर डांस किया।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Jaipur Kite Festival 2024: जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल शुरू, पर्यटकों को दिखे अद्भुत नजारे, देखें तस्वीरें