14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीवीआईपी इलाकों में नहीं होगा जल संकट

सिविल लाइन्स में जर्जर पाइप लाइन हटाने का शुरू हुआ काम जलदाय विभाग बिछा रहा है डीआई पाइप लाइनवीवीआईपी समेत दर्जनों कॉलोनियों में मिलेगा शुद्ध पेयजल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी के सबसे वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन्स क्षेत्र में जलदाय विभाग करीब 50 साल पुरानी पाइप लाइनों को बदलने की कवायद शुरू कर रहा है। सिविल लाइंस क्षेत्र में रेलवे फाटक के नजदीक बने उच्च जलाशय को हटाने की कार्रवाई विभाग कर रहा है वहीं अब इन इलाकों को विभाग के मुख्यालय जल भवन के उच्च जलाशय से जोड़कर पानी की सप्लाई करेगा।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में पुरानी जर्जर लाइन बदलने व डक्टाइल आयरन— डीआई पालइन लाइन बिछाने की करीब एक करोड़ रुपए राशि स्वीकृत हुई है। लेकिन बीते तीन महीने से रोडकट स्वीकृति जेडीए से जारी नहीं होने के चलते पाइप सिविल लाइन क्षेत्र में नहीं बिछाए जा सके हैं। बीते शनिवार रात से विभाग ने पाइप लाइन बिछाने और वीवीआईपी रोड होने के कारण हाथों हाथ रोडकट मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री,राज्यपाल आवास समेत अन्य बंगलों के साथ क्षेत्र की करीब एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों को शुद्ध जलापूर्ति संभव हो सकेगी। विभाग के सहायक अभियंता विशाल सक्सेना के अनुसार वीवीआईपी सड़क होने के कारण पाइप लाइन बिछाने और लाइन का मिलान पूरा होने के साथ ही काटी गई रोड की मरम्मत भी कराई जा रही है। अगले दो दिन में काम पूरा होने के बाद अजमेर रोड क्षेत्र की ओर से पाइप लाइन का मिलान जल भवन उच्च जलाशय की मेन सप्लाई लाइन से कराया जाएगा।