15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर-पानी के 50 हजार से ज्यादा अवैध कनेक्शन-पृथ्वीराज नगर और जगतपुरा में अवैध जल कनेक्शनों की भरमार

28 फरवरी तक नियमित कराने होंगे जल कनेक्शन

less than 1 minute read
Google source verification
conncetion_cut.jpg


जयपुर. जलदाय विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा के आदेश के बाद जलदाय इंजीनियर अपने-अपने सर्कल और डिवीजन में अवैध जल कनेक्शनों की जानकारी जुटाने में लग गए हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि जयपुर शहर में 50 हजार से ज्यादा अवैध जल कनेक्शन हैं। सर्वाधिक अवैध कनेक्शन पृथ्वीराज नगर और जगतपुरा में हैं। इन इलाकों में बीते दो वर्ष में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन कर लिए गए, जिनकी संख्या दो हजार से ज्यादा हैं।

---
लोगों का दर्द: दक्षिणा के बिना आवेदन पार नहीं करता पहली स्टेप

कहने को तो जल कनेक्शन सिस्टम ऑनलाइन है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि जब तक सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर आवेदक ‘दक्षिणा’ नहीं देता तब तक आवेदन पहली स्टेप से आगे बढ़ता ही नहीं है। ऐसे में हजारों लोग अवैध कनेक्शन लेकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 10 हजार जल कनेक्शन सहायक अभियंता स्तर पर पोर्टल पर पेंडिंग हैं।
इंजीनियरों की मिलीभगत से हो रहे अवैध कनेक्शन
जानकारी के अनुसार जलदाय इंजीनियरों की मिलीभगत से ही पानी के अवैध कनेक्शन हो रहे हैं। जगतपुरा में तो कई बार अभियान चला कर अवैध कनेक्शनों को काटा गया। लेकिन कुछ महीनों बाद बीसलपुर की पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले लिए गए। विभाग के इंजीनियरों को पता होता है कि किस इलाके में ज्यादा अवैध कनेक्शन हो रहे हैं। लेकिन वे सब कुछ जानते हुए चुप्पी सााध लेते हैं। उपर से दवाब आता है तो कुछ दिन इंजीनियर सक्रियता दिखाते हैं और फिर मामला वहीं खत्म् हो जाता है।
---

एक ही दिन में चिन्हित 150 से ज्यादा अवैध कनेक्शन
आयकर नगर-41

सचिवालय विहार-27
श्रीराम विहार विस्तार-।।-29

आयकर नगर-।।-23
नवकार कॉलोनी-19

गिर्राज नगर-15
सरस्वती एन्क्लेव-15

सुमेर नगर-12
जेपी कॉलोनी-10


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग