
जयपुर.
विद्याधर नगर में जलदाय विभाग की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास, विवादों के शिलान्यास बन गए हैं। एक सप्ताह पहले उद्योग नगर में टंकी निर्माण का शिलान्यास करने गए क्षेत्र के कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल को भाजपा पार्षदों ने काले झंडे दिखाए। वहीं, शुक्रवार को सीताराम अग्रवाल ग्रेटर निगम के वार्ड-3 के अनोखा गांव में विद्याधर नगर-हरमाड़ा बीसलपुर की बड़ी लाइन के मिलान कार्य की 43 लाख की लागत वाली परियोजना का शिलान्यास करते उससे पहले सुबह 8 बजे क्षेत्र के भाजपा पार्षद हरिशंकर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और परियोजना का शिलान्यास कर दिया। सुबह 10 बजे अग्रवाल पीएचईडी के इंजीनियरों के साथ अनोखा गांव पहुंचे और उन्होंने भी परियोजना का शिलान्यास किया।
पानी का तीन किलोमीटर का फेरा होगा खत्म
अभी बीसलपुर का पानी पहले हरमाड़ा से छह इंच की लाइन से माचड़ा और फिर अनोखा गांव पहुंचता है। इस व्यवस्था से तीन किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगता है। 12 इंच की लाइन बिछने के बाद यह फेरा खत्म हो जाएगा।
वर्जन
हमारी सरकार है और हम जनता के लिए काम कर रहे हैं। मैं हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि क्षेत्र से भाजपा विधायक कुछ नहीं कर रहे हैं तो मुझे तो काम करने दो। भले ही मैं चुनाव हार गया, लेकिन रीको में निदेशक भी हूं। यह स्कीम जलदाय विभाग की है न कि नगर निगम की। ऐसे में पार्षद को तो शिलान्यास का अधिकार ही नहीं है।
- सीताराम अग्रवाल, कांग्रेसी नेता और रीको डायरेक्टर
-----------------
काम तो सरकार ही कराएगी न कि विपक्ष। कांग्रेसी नेता शिलान्यास व उद्घाटनों में प्रोटोकॉल का पालन करें। प्रोटोकॉल के अनुसार अग्रवाल के नाम से पत्थर भी नहीं लग सकता। जनता की सेवा का इतना ही शौक है तो बनवा दो क्षेत्र में चार-पांच टंकियां, उनको कौन रोक रहा है।
नरपत सिंह राजवी, विधायक विद्याधर नगर
Published on:
24 Dec 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
