जयपुर

राजस्थान जल जीवन मिशन…जयपुर में ही हालात खराब,घोटालों में फंसे टैंडर,रैंकिंग में 30वें नंबर पर

– मिशन के तहत प्रदेश में जल कनेक्शन जारी करने में जयपुर 30 वें स्थान पर
– प्रदेश में 26 लाख के मुकाबले 11 लाख जल कनेक्शन ही जारी

जयपुरMar 07, 2024 / 10:32 pm

PUNEET SHARMA

जयपुर. राज्य में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के मौजूदा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य हिचकोले खा रहे हैं। बीते डेढ़ महीने से जल जीवन मिशन के एमडी बचनेश अग्रवाल जल कनेक्शन बढ़ाने के लिए प्रतिदिन दो से तीन डिवीजन की बैठक ले रहे हैं, फिर भी हालात ऐसे हैं कि जल कनेक्शन के मामले में जयपुर, राज्य की जिला रैंकिंग में 30वें पायदान से ऊपर नहीं जा सका।
———-

जल कनेक्शन उलझे घोटाले के टेंडर में, 100 कनेक्शन भी नहीं

जयपुर जिले में शाहपुरा, दूदू, बस्सी, जमवारामगढ़ में जल कनेक्शन टेंडर घोटाले में उलझे हुए हैं। जिले के जलदाय इंजीनियर नए टेंडर अभी तक नहीं कर सके हैं। जयपुर जिले में प्रतिदिन 100 जल कनेक्शन भी नहीं हो रहे हैं। अब अधिकारी अपनी नाकामी छिपाने के लिए टेंडर लगाने की आपाधापी में लगे हैं। जबकि राज्य में नई सरकार बने तीन माह से ज्यादा का समय हो गया है।
————

जल कनेक्शन से ज्यादा फार्मेट भरने पर फोकस

जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि जल भवन से दिन भर में आठ से दस फॉर्मेट इंजीनियरों को भेजे जा रहे हैं। इंजीनियर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और साइट पर जाने की बजाय इन फॉर्मेट को भरने के लिए दिन भर ऑफिस में ही जमे रहते हैं। ऐसे में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के महीने में भी जयपुर जिले में जल कनेक्शन का ग्राफ नहीं बढ़ा।
————

वित्तीय वर्ष 2023-24 की स्थिति

राज्य…………. जयपुर

लक्ष्य…… 26,40,495……….. 2,36,426

5 मार्च तक……11,14,537……. 66,387

Hindi News / Jaipur / राजस्थान जल जीवन मिशन…जयपुर में ही हालात खराब,घोटालों में फंसे टैंडर,रैंकिंग में 30वें नंबर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.