इन प्रोजेक्ट की कछुआ चाल आम जनता पर भारी पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट- यह प्रोजेक्ट एक वर्ष की देरी से चल रहा है। जिस हिसाब से काम चल रहा है उससे आगामी 3 माह में क्षेत्र की 2 लाख की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलने की उम्मीद नहीं है।
114 करोड़-सांगानेर-डिग्गी रोड प्रोजेक्ट – प्रोजेक्ट के तहत डिग्गी रोड़ से प्रताप नगर के बीच की 30 से ज्यादा कॉलोनियों की 50 हजार की आबादी को बीसलपुर से पानी देने की योजना थी। लेकिन प्रोजेक्ट का काम अब भी पूरा नहीं हुआ है।
भट्टा बस्ती – यहां भी 10 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना का काम भी कछुआ चाल से चल रहा है। टंकी की जमीन पर विवाद है।
सर्वाधिक पानी की किल्लत वाले ये इलाके
पृथ्वीराज नगर
सांगानेर, प्रताप नगर
मानसरोवर क्षेत्र
हरमाड़ा
भट्टा बस्ती
भट्टा बस्ती – यहां भी 10 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना का काम भी कछुआ चाल से चल रहा है। टंकी की जमीन पर विवाद है।
सर्वाधिक पानी की किल्लत वाले ये इलाके
पृथ्वीराज नगर
सांगानेर, प्रताप नगर
मानसरोवर क्षेत्र
हरमाड़ा
भट्टा बस्ती
खो नागोरियान