जयपुर

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने फिर बोला केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह पर सियासी हमला,राजस्थान को दिखा रहे हैं नीचा

 
जलदाय मंत्रीजलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपने आवास पर दिखाई अटल भू-जल संरक्षण रथों को हरी झंडी

जयपुरMar 24, 2023 / 11:45 pm

PUNEET SHARMA

जयपुर.
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने गुरुवार को अपने आवास पर भू-जल बचाने का संदेश देने वाले अटल भू-जल संरक्षण रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान आज जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर अन्य राज्यों से बेहतर स्थति में है। लेकिन पता नहीं क्यों जल शक्ति मंत्री राजस्थान को नीचा दिखा रहे हैं। सर्वाधिक काम होने के बाद भी अलग-अलग मापदंड बनाकर राजस्थान को नीचा दिखाया जा रहा है। अब प्रतिदिन 15 हजार जल कनेक्शन हो रहे हैं। जोशी ने कहा कि केन्द्र राजस्थान की विशेष परिस्थतियों को देख मिशन के लिए केन्द्रीय सहायता दे।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान के लक्ष्यों की तुलना गोआ,जम्मू-कश्मीर,असम ओर मेघालय के जल कनेक्शन के लक्ष्यों से की जा रही है। राजस्थान देश का सबसे बडा राज्य है। मंत्रालय जल जीवन मिशन की रैंकिंग के मापदंड बदले।
इन पर ये बोले

– जल के हालात पर

राजस्थान में पेयजल के हालात विकट, केवल 12 प्रतिशत ब्लॉक ही सुरक्षित

– गर्मियों में पेयजल व्यवस्था

किसी भी जिले में पेयजल समस्या नहीं आएगी, कंटीजेंसी प्लान तैयार
– गांवों में जल कनेक्शन पर

अब सहभागिता राशि देने की जरूरत नहीं

राज्य में पेयजल प्रबंधन पर

चार वर्षों में राज्य में बेहतर प्रबंधन किया गया

अटल भू-जल संरक्षण रथ
17 जिलों की 1139 पंचायतों में जाएंगे

Hindi News / Jaipur / जलदाय मंत्री महेश जोशी ने फिर बोला केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह पर सियासी हमला,राजस्थान को दिखा रहे हैं नीचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.