अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि इस लीकेज की रिपेयरिंग बिना शटडाउन लिए नहीं हो सकती। रख रखाव फर्म के इंजीनियरों को लीकेज की रिपेयरिंग की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 7 जनवरी को 24 घंटे का शटडाउन लेकर लीकेज की रिपेयरिंग करने की योजना बनाई गई है।
बेनीवाल ने कहा कि स्कोरिंग लाइन और वॉल्व की रिपेयरिंग के लिए कम से कम 20 किलोमीटर की लंबाई में बिछी लाइन को खाली किया जाएगा। पानी व्यर्थ न बहे और आस—पास खेतों में खड़ी फसल खराब नहीं हो इसके लिए लाइन से निकले 80 एमएलडी पानी को नाले के जरिए वापस बीसलपुर बांध में छोड़ा जाएगा।
बीसलपुर सिस्टम की इस मुख्य लाइन में 2019 में भी स्कोरिंग लाइन और वॉल्व में लीकेज आया था। उस समय जलदाय विभाग ने दो दिन का शटडाउन लेकर इस लीकेज को दुरुस्त किया था। शहर में पेयजल किल्लत को देखते हुए इस लीकेज को 24 घंटे के भीतर ही दुरुस्त करने की योजना बनाई है। क्योंकि ज्यादा लंबे शटडाउन से शहर के कई इलाकों में पेयजल किल्लत हो सकती है।