पीएचईडी जयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि नई व्यवस्था से पेयजल उपभोक्ताओं की बिल जमा कराने की परेशानियां खत्म होंगी। क्योंकि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपभोक्ता अपना बिल आसानी से जमा करा सकेंगे। इसके साथ ही विभाग को भी महीने के महीने मिलने वाले राजस्व में भी बढोतरी होगी। बेनीवाल ने बताया कि बकाया बिलों की वसूली के अभियान में तेजी आएगी।
जलदाय विभाग ने इस बार पानी के बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। बीते वर्ष बकाया बिलों के पेटे 67 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी। इस बार इससे ज्यादा वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में प्रतिदिन बकाया बिलों की वसूली की समीक्षा की जा रही है और जिस उपखंड में कम वसूली हो रही है उस उपखंड के इंजीनियरों को नोटिस थमाए जा रहे हैं।