15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन— राजस्थान में 16 लाख घरों में ‘सरकारी नल’ से दो महीने में पहुंचेगा पानी,,,वर्क आर्डर

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने की जल जीवन मिशन की समीक्षापेयजल कनेक्शन की कछुआ चाल के बाद सक्रिय हुए के अधिकारीपेयजल परियोजनाओं के रख रखाव का खर्चा ज्यादा,सौर उर्जा से चलाने तैयारी

2 min read
Google source verification
drinking water supply

drinking water supply


जयपुर।
नेशनल जल जीवन मिशन की दस सदस्यीय टीम के राजस्थान दौरे के बाद अब जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एक्शन में हैं। नेशनल टीम के दौरे के एक दिन बाद ही पंत ने शनिवार को राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत घर घर पेयजल कनेक्शन के कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया है कि निविदा प्रक्रिया पूरी कर गांव ढाणियों में 16 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिए हैं। दो माह के भीतर कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। पंत ने मिशन के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि पेयजल कनेक्शन जारी करने के साथ ही पेयजल की गुणवत्ता भी जरूरी है। पेयजल जांच के लिए 12 हजार फील्ड टेस्टिंग किट जिलों में भिजवाई गई हैं। अगर एक बार में पेयजल की जांच संदेहास्पद लगे तो फिर से टेस्टिंग की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के बेहतर संचालन के लिए 43 हजार गांवों में से 34 हजार गांवों का विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। 13 लाख पेयजल कनेक्शन जारी करने के लिए अलग अलग जिलों के गांवों में मौके पर काम जारी है।
बिजली का खर्चा ज्यादा,सौर उर्जा से चलाने की तैयारी
बैठक में सामने आया कि पेयजल परियोजनाओं के तहत कई जगह नलकूप शुरू किए गए हैं। लेकिन बिजली का खर्च ज्यादा होने से इनके रख रखाव की लागत लगातार बढ़ रही है। कई बार बिल नहीं चुकाने पर नलकूप का बिजली कनेक्शन कटने की स्थिति हो जाती है। इस पर मिशन निदेशक डॉ पृथ्वी ने कहा कि सौलर आधारित पेयजल परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाए जाएं। पुरानी स्कीम्स में भी

बैठक में ये तथ्य आए सामने
34 हजार गांवों का विलेज एक्शन प्लान तैयार
16 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी
13 लाख कनेक्शन जारी करने के लिए मौके पर काम जारी
8091 पेयजल परियोजनाओं के तहत 75 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए 75 लाख वित्तीय स्वीकृतियां जारी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग