गुलजार कॉलोनी के समीर ने बताया कि महीनों से यहां पानी की समस्या है। स्थिति ऐसी है कि काम धंधा छोड बाल्टी लेकर दोपहर तक बैठे रहते हैं कि पानी आएगा और फिर बाल्टी भरेंगे। लेकिन दस मिनिट के चक्कर में पूरा दिन खराब हो जाता है। पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए मजबूरी में मोटर लगा कर पानी ले रहे हैं। दो तीन बार जलदाय कार्यालय भी जाकर आए लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। पीने के लिए भी पानी बाजार से खरीद रहे हैं।