जयपुर

जयपुर: ‘हरी झंडी’ मिलते ही परकोटे में दौड़ेगी भूमिगत मेट्रो, देखिए Exclusive Photos

जयपुर के परकोटे में मेट्रो का वर्षों का इंतजार जल्द खत्म होगा। चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच भूमिगत मेट्रो का जयपुरवासियों का सपना इसी वित्तीय वर्ष में पूरा होने की पूरी उम्मीद है।

Feb 19, 2020 / 03:42 pm

Kamlesh Sharma

1/9

जयपुर के परकोटे में मेट्रो का वर्षों का इंतजार जल्द खत्म होगा। चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच भूमिगत मेट्रो का जयपुरवासियों का सपना इसी वित्तीय वर्ष में पूरा होने की पूरी उम्मीद है। सरकार ने जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट फेज वन-बी की सौगात अगले माह मार्च में देने की पूरी तैयारी कर ली है।

2/9

हालांकि परकोटे में भूमिगम मेट्रो को रेल और मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर से हरी झांडी यानी सर्टिफिकेट का इंतजार है। जब तक यह सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, मेट्रो ट्रैक पर नहीं दौड़ पाएगी। अगर इस सर्टिफिकेट में समय लगेगा तो जनता को परकोटे में मेट्रो की सवारी का अभी इंतजार करना पड़ेगा।

3/9

परकोटे में मेट्रो का अंडरग्राउंड ट्रेक तैयार किया गया हैं। चांदपोल से लेकर बड़ी चौपड़ के बीच जमीन से करीब दो मंजिल नीचे मेट्रो ट्रैक बनकर तैयार है। वहीं चांदपोल स्टेशन पहले से काम कर रहा है। अब छोटी चौपड़ और बडी चौपड़ मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।

4/9

चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच करीब करीब दो किलोमीटर लंबी दो टनल बनाई गई है, इसमें एक टनल मेट्रो के आने और दूसरी टनल मेट्रो के जाने के लिए होगी। दोनों टनल का इंजिनियरिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया हैं।

5/9

वहीं स्टेशनों का काम भी अंतिम चरण में है। दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, यात्रियों के बैठने की जगह, संकेतक सहित निकास और प्रवेश के द्वार बनकर तैयार है। आपातकालिन द्वार भी बनाया गया है।

6/9

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत का कहना हैं कि मौजूदा वित्तिय वर्ष में ही इस मेट्रो फेज वन बी को शुरू करने का प्रयास हैं, लेकिन कमिश्नर रेल एवं मेट्रो सेफ्टी से सर्टिफिकेट भी लेना हैं।

7/9

जयपुर मेट्रो के कुछ अधिकारियों की मानें तो अभी एक तकनीकी खामी भी सामने आई है, जिसे पूरा करने के बाद ही कमिश्नर रेल एवं मेट्रो सेफ्टी से सर्टिफिकेट मिल पाएगा।

8/9

मेट्रो ट्रेक और प्लेटफॉर्म के बीच करीब 20 सेंटीमीटर का अंतर सामने आया है।

9/9

यह तकनीकी खामी ही परकोटे में मेट्रो पर अभी ब्रेक लगा सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर: ‘हरी झंडी’ मिलते ही परकोटे में दौड़ेगी भूमिगत मेट्रो, देखिए Exclusive Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.