विकास नगर युवा मंडल की ओर से रविवार, दस मार्च को मुरलीपुरा के विकासनगर स्थित गौरव बाल निकेतन स्कूल के पास फागोत्सव और श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ज्योति शर्मा, सोमेश जैन, मनोज यादव सहित अन्य भजन प्रस्तोंता श्याम प्रभु के दरबार में फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बरसाने वाली…, खोय गयो मेरा बाजूबंद.., आ जइयो बरसाने… सरीखे होली गीत प्रस्तुत होंगे। गुरुवार को गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के संयोजक मनोज पारीक एवं अन्य ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
ढप-चंग के साथ देंगे प्रस्तुतियां: श्री खंडेलवाल वैश्य समिति ब्रह्मपुरी के महिला प्रकोष्ठ की ओर से रविवार, 10 मार्च को मंगला मार्ग स्थित मंगला मंदिर में फागोत्सव मनाया जाएगा। श्री श्याम अलबेला परिवार संस्था की ओर से फाल्गुनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। ढप और चंग के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। इस अवसर पर रोशन शर्मा, महेश शर्मा, निलेश शर्मा, आशीष वर्मा और राकेश खण्डेलवाल सहित श्री श्याम कृपा मित्र मंडल (जयपुर) समिति के पदाधिकारी मोजूद थे।
Hindi News / Jaipur / मुरलीपुरा के विकासनगर में फागोत्सव के पोस्टर का विमोचन