25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेटीचंड पखवाड़े के तहत भगवान झूलेलाल के समक्ष मनाया फागोत्सव

चेटीचंड सिंधी मेला समिति और बीइंग सिंधी फाउंडेशन की ओर से चेटीचंड पखवाड़े के तहत गोपालपुरा बायपास स्थित एक क्रिकेट अकादमी में भगवान झूलेलाल फागोत्सव का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Mar 26, 2024

msg294089779-38833.jpg

चेटीचंड सिंधी मेला समिति और बीइंग सिंधी फाउंडेशन की ओर से चेटीचंड पखवाड़े के तहत गोपालपुरा बायपास स्थित एक क्रिकेट अकादमी में भगवान झूलेलाल फागोत्सव का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पारवानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खैरथल के दीपक लखवानी ने सिंधी गीत की प्रस्तुति दी। आंधीअ में जोत जगाएंण वारा सिंधी सहित अन्य गीत गाए। इस मौके पर सिंधी मिठाई घीयर का सभी ने आनंद लिया। चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष अशोक सेवानी ,शंकर दुलानी, हितेश आडवाणी, हरीश असरानी, मोहन नानकानी, गोबिंद रामनानी, कन्हैया लाल लखवानी मौजूद रहे। तुलसी संगतानी ने बताया कि होली के मौके पर सिंधी समाज के घरों में घीयर मिठाई खाई जाती है। यह दिखने में जलेबी से बड़े आकार की होती है। इस मिठाई में मुख्यतया मैदा और खमीर का प्रयोग होता है। यह घीयर मिठाई स्वाद में थोड़ी खट्टी और मीठी होती है। मायके की ओर से से लड़की के ससुराल में डिण रूप में भी यह भिजवाई जाती है।

इधर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से राधा गोविंद मंदिर महेश नगर में फागोत्सव एवं महारास का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष एल डी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री जगन्निधी जत्ती ने बताया कि नृत्यांगना श्वेता शर्मा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। महामंत्री सुनील शर्मा, संस्था के पदाधिकारी मनोज पारीक, कमलेश शर्मा, अंकित शर्मा, दिवाकर शर्मा, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।