बुधवार को राजधानी में निजी स्कूलों की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया था। गुरूवार को पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने अशोक नगर थाने में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दी है। सोसायटी के संयोजन दिनेश कांवट ने थानाधिकारी को सौंपी शिकायत में लिखा है कि बुधवार को निजी स्कूलों की ओर से बिना सरकारी अनुमति के न केवल प्रदर्शन किया गया बल्कि इस दौरान कोविड—19 की रोकथाम के लिए जरूरी सुरक्षा प्रावधानों की पालना भी नहीं की गई।