केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज बाड़मेर ज़िले के पचपदरा स्थित निर्माणाधीन रिफायनरी का जायज़ा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां पेट्रोलियम मंत्रालय और एचपीसीएल कंपनी के अफसरों से वार्ता करते हुए अब तक के काम की समीक्षा की। साथ ही प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उनके साथ रहे।
इधर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। उन्होंने रिफाइनरी मामले में राज्य सरकार से राजनीतिक रोटियां नहीं सेकने की बात कही। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि रिफाइनरी का काम जल्द पूरा होगा, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और राजस्थान विकास के नए आयाम भी छूएगा।
पेट्रोलियम मंत्री ने राजस्थान में पेट्रोल दरों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पड़ोसी राज्य हरियाणा से महंगी दरों में पेट्रोल बेचा जा रहा है। हरियाणा के मुकाबले यहां पेट्रोल 16 रुपए तो डीज़ल 8 रुपए महंगा मिल रहा है।
एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि कोरोना काल में काम धीरे चल रहा था, अब काम में तेजी आई है। रिफाइनरी का काम जल्द पूरा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विज़न है। गौरतलब है कि रिफाइनरी निर्माण में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा चुके हैं।
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पचपदरा में बनने वाली रिफाइनरी एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। इसका 50 फीसदी कार्य पूर्णता की ओर है। इस परियोजना में हर वर्ष 9 मिलियन टन रिफाइनिंग क्षमता और 2 मिलियन टन प्रति वर्ष पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स क्षमता की योजना बनाई गई है।