जयपुर

जयपुर में आज से खुलेंगे पेट्रोल पंप, संचालकों ने हड़ताल ली वापस; बोले- सरकार ने दिया सकारात्मक आश्वासन

Rajasthan Petrol Pump Strike Postponed : राजधानी में आज से पेट्रोल नियमित रूप से मिल सकेगा। पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
 

जयपुरMar 11, 2024 / 06:42 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Petrol Pump Strike Postponed : राजधानी में आज से पेट्रोल नियमित रूप से मिल सकेगा। पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। रविवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।


जिसके बाद जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि सरकार ने उसके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया था। सरकार के मंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मांगों पर सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी। साथ ही एसोसिएशन का कहना है कि जयपुर की जनता की सुविधाओं और छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए हड़ताल वापस ले रहे हैं।


 

जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सरकार ने उसके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया था। इस वार्ता में आरपीडीए कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सिंह भाटी, सुनीत बगई, विजय सिंह मीणा और जयपुर जिलाध्यक्ष लादू सिंह सचिव अमित सरावगी व जयपुर डीलर संदीप भारद्वाज मौजूद रहे। बातचीत लगभग एक घंटे तक चली। यह पूरी तरह सकारात्मक थी। कर्नल राजवर्धन सिंह ने हमारी बातों को अच्छे से समझा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मांगों पर सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी।


जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि सरकार के आश्वासन पर हम जयपुर की जनता की सुविधाओं और छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए 11 मार्च सुबह 6.00 बजे से अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा करते हैं। सरकार ने हमारी मांगों पर विचार करने की बात कही है।


 

जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आगे कहा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर की जनता को परेशानी से बचाने के लिए हड़ताल वापस लेने की गुजारिश की। अत: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के आश्वासन पर हम जयपुर की जनता की सुविधाओं और छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए हड़ताल वापस ले रहे हैं। जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जयपुर जिले में 11 मार्च सुबह 6.00 बजे से अपनी हड़ताल वापस लेने ऐलान करती है।


 

हालांकि जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना यह भी है कि वह पूरी तरह आरपीडीए के साथ है। वह आरपीडीए की 11 मार्च को घोषित मौन रैली में सक्रिय रूप भाग लेगी। यह रैली स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक निकाली जाएगी। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अपील पर जयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जयपुर जिले में बुलाई गई हड़ताल वापस ली गई है। हड़ताल में जयपुर जिले के सभी डीलर्स ने भाग लिया। यह हड़ताल सफल रही।


 

इससे पहले रविवार को राज्य सरकार और राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बीच वार्ता विफल हो गई थी। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने शाम को बयान जारी कर कहा कि दो दौर की वार्ता हुई लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों ने पेट्रोल-डीजल पर समय सीमा में पैट कम करने का लिखित में आश्वासन नहीं दिया। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण जयपुर समेत प्रदेश में हालात ज्यादा नहीं बिगड़े।


 

राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 48 घंटे के लिए राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद प्रदेश में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग तो गाड़ी को धकेलकर ले जाते दिखे।


यह भी पढ़ें

‘IPL से संबंधित मुद्दे जल्द सुलझाएंगे’, RCA के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय बोले- ‘वैभव की सलाह स्वीकार्य होगी’

Hindi News / Jaipur / जयपुर में आज से खुलेंगे पेट्रोल पंप, संचालकों ने हड़ताल ली वापस; बोले- सरकार ने दिया सकारात्मक आश्वासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.