अब पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। उधर, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की एक्साइज डयूटी के कारण पेट्रोल-डीजल राज्य में मंहगे बिक रहे हैं। केन्द्र सरकार एक्साईज डयूटी कम करे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर सरकार विचार करेगी। जनहित में पेट्रोल पंपों का अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय वापस लेना चाहिए।