
Roadways bus service : 20 वर्षों से बंद रोडवेज बस सेवा, ग्रामीणों ने शुरू करने की उठाई मांग
जयपुर. रोडवेज अपनी अतिरिक्त पड़ी जमीन को बस संचालन के अलावा पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए देगा। रोडवेज निगम ने गैर संचालन आय में बढोतरी करने के लिए यह निर्णय लिया है। जिसके अनुसार रोडवेज सभी आगारों, कार्यशालाओं एवं बस स्टैण्डों की रिक्त भूमि पर पेट्रोल व डीजल पम्प, सीएनजी स्टेशन एवं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकारी तेल कम्पनियों को लीज रेंट (किराए) पर देगा। सरकारी तेल कम्पनियां आइओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल को प्राथमिकता दी जाएगी। रोडवेज 19 वर्ष 11 माह के लिए भूमि लीज पर देगा। भूमि का किराया सार्वजनिक निर्माण विभाग के नियमानुसार प्रति वर्गमीटर वर्तमान डीएलसी दर के 9 प्रतिशत वार्षिक के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। प्रतिवर्ष किराया राशि में 3 प्रतिशत की वार्षिक दर से वृद्धि की जाएगी। इससे रोडवेज को अच्छी आय प्राप्त होगी।
चौथे शनिवार को लगेगा शिविर, सर्विस बुक पूरी करवाई जाएगी
राजस्थान रोडवेज में चालक, परिचालक एवं आर्टिजन पद के कार्मिकों सेवा सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण नहीं होने से परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज की सभी इकाईयों में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक शिविर लगाकर सर्विस बुक पूरी करवाने का निर्णय लिया है। जारी आदेशानुसार 55 से 60 वर्ष आयु के कार्मिकों के लिए सर्विस रेकॉर्ड वेरिफिकेशन एंड कम्पलीशन स्कीम की शुरूआत की जा रही है। जिसमें चालक, परिचालक एवं आर्टिजन पद के कार्मिकों की सेवा रिकॉर्ड सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। इसमें कार्मिको को उनकी सेवा पुस्तिका की जांच, अनुशासनिक पत्रावली एवं सेवापुस्तिका का मिलान करवाया जाएगा।
Published on:
01 Feb 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
