जयपुर।
प्रदेश में पेट्रोल पंपों की बुधवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल से पहले मंगलवार रात को जयपुर शहर में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने वाहन चालकों की भीड उमड़ पड़ी। मालवीय नगर,एमआई रोड समेत शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पपं कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार को दिन भर पेट्रोल पंपों पर स्थित समान्य रही। रात 9 बजे बाद शहर में मालवीय नगर,टोंक रोड,एमाई रोड,रामगढ मोड़,वैशाली नगर समेत कई इलाको में लोग एक दूसरे से फोन पर यही पूछते रहे कि किस पेट्रोल पपं पर लंबी कतार नहीं है। इसके बाद लोग अपने अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंपों की ओर रवाना हो गए। कई जगह तो पेट्रोल पंप बंद तक करने की नौबत आ गई। राजस्थान पेट्रोलिमय डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव शशांक कौरानी ने बताया कि वाहन चालकों को पेट्रोल ओर डीजल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। वाहन चालक सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे बाद आसानी से पेट्रोल डीजल ले सकते हैं। हांलाकि आपात स्थिति में एंबूलेंस,फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासन के वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा।