जयपुर

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस वक्त कच्चे तेल के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे है। इस बीच, सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

जयपुरDec 30, 2022 / 10:49 am

Narendra Singh Solanki

Shame on humanity

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस वक्त कच्चे तेल के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे है। इस बीच, सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल कंपनियों ने लगातार छठे महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों ने एक नवंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती की थी। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया था। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थीए जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें

ठिठुरन-गलन से जाड़े का असर , शेखावाटी में शीतलहर की चेतावनी

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थीए वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें

विंटर वेकेशन और न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए हवाई सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

Hindi News / Jaipur / Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.