बाड़मेर-जैसलमेर ने श्रीगंगानगर को छोड़ा पीछे
सबसे महंगे पेट्रोल-डीज़ल को लेकर श्रीगंगानगर जिला लंबे वक्त तक सुर्ख़ियों में बना रहा। लेकिन अब नई संशोधित दरों के प्रभावी होने से महंगे पेट्रोल-डीज़ल के मामले में बाड़मेर और जैसलमेर ने बाज़ी मार ली है। बाड़मेर-जैसलमेर में प्रदेश का सबसे महंगा पेट्रोल 106 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम 91 रुपए 69 पैसे प्रभावी हो गए हैं। श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल की रेट 106 रुपए 26 पैसे, जबकि डीज़ल की रेट 91 रुपए 07 पैसे हो गई है।
केंद्र और राजस्थान की सरकार की ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर की गई कटौती के बाद तमाम तरह का ‘गुणा-भाग’ लगाकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीज़ल कीमतों की नई और अपडेटेड लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार अन्य ज़िलों के मुकाबले में कोटा में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीज़ल मिलने लगा है। कोटा में जहां पेट्रोल के संशोधित रेट 104 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीज़ल की रेट 89 रुपए 93 पैसे है। कोटा एकमात्र ऐसा जिला है जहां पूरे प्रदेश में डीज़ल 90 रुपए से कम में बिक रहा है।
क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर
प्रदेश के कोटा में मिल रहे सबसे सस्ते पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमतों की तुलना बाड़मेर-जैसलमेर में बिक रहे सबसे महंगे पेट्रोल-डीज़ल से की जाए, तो पेट्रोल पर ये अंतर 1 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर 1 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर का साफ़ तौर पर दिख रहा है। भले ही ये अंतर मामूली लग रहा हो, लेकिन सरकार के ‘एक राज्य, एक कीमत’ के दावे को कुछ हद तक झुठलाता दिख रहा है।
राजस्थान में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मिलकर आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने और “एक राज्य, एक कीमत” को लागू करने को बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम बताया। सदस्यों ने मुख्यमंत्री को साफा पहना कर तथा मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी ने राज्य सरकार के वैट कटौती के निर्णय पर कहा कि वैट दरों में 2 प्रतिशत की कमी हुई है, साथ ही अलग-अलग जिलों में दरों की विसंगति दूर हो गई है। राजस्थान अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एक राज्य-एक कीमत प्रभावी हो गई है।