जयपुर

Exclusive : राजस्थान में अब श्रीगंगानगर में नहीं, इन ज़िलों में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल

Petrol Diesel New Price List in Rajasthan : राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल की नई रेट्स प्रभावी, पेट्रोलियम डीलर्स ने जारी की संशोधित दरें – अब श्रीगंगानगर में नहीं सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल, महंगे पेट्रोल-डीज़ल पर बाड़मेर-जैसलमेर सबसे आगे, कोटा में मिलने लगा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, प्रति लीटर 90 से भी कम डीज़ल सिर्फ कोटा में, सरकार का दावा – ‘पेट्रोल-डीज़ल पर ‘एक राज्य-एक कीमत’ लागू’… लेकिन कीमतों में अब भी अंतर

जयपुरMar 16, 2024 / 11:08 am

Nakul Devarshi

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल में तेजी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत बरकरार

प्रदेश की भजनलाल सरकार भले ही पेट्रोल-डीज़ल पर ‘एक राज्य-एक कीमत’ लागू करने वाले पहले राज्य होने का दावा करके खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन विभिन्न ज़िलों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में अब भी अंतर जारी है। पेट्रोल पर जहां अधिकतम 1 रुपए 94 पैसे का अंतर है, तो वहीं डीज़ल पर 1 रुपए 76 पैसे का अंतर होना सामने आया है।

बाड़मेर-जैसलमेर ने श्रीगंगानगर को छोड़ा पीछे

सबसे महंगे पेट्रोल-डीज़ल को लेकर श्रीगंगानगर जिला लंबे वक्त तक सुर्ख़ियों में बना रहा। लेकिन अब नई संशोधित दरों के प्रभावी होने से महंगे पेट्रोल-डीज़ल के मामले में बाड़मेर और जैसलमेर ने बाज़ी मार ली है। बाड़मेर-जैसलमेर में प्रदेश का सबसे महंगा पेट्रोल 106 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम 91 रुपए 69 पैसे प्रभावी हो गए हैं। श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल की रेट 106 रुपए 26 पैसे, जबकि डीज़ल की रेट 91 रुपए 07 पैसे हो गई है।

 

केंद्र और राजस्थान की सरकार की ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर की गई कटौती के बाद तमाम तरह का ‘गुणा-भाग’ लगाकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीज़ल कीमतों की नई और अपडेटेड लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार अन्य ज़िलों के मुकाबले में कोटा में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीज़ल मिलने लगा है। कोटा में जहां पेट्रोल के संशोधित रेट 104 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीज़ल की रेट 89 रुपए 93 पैसे है। कोटा एकमात्र ऐसा जिला है जहां पूरे प्रदेश में डीज़ल 90 रुपए से कम में बिक रहा है।

यह भी पढ़ें

क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर


प्रदेश के कोटा में मिल रहे सबसे सस्ते पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमतों की तुलना बाड़मेर-जैसलमेर में बिक रहे सबसे महंगे पेट्रोल-डीज़ल से की जाए, तो पेट्रोल पर ये अंतर 1 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर 1 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर का साफ़ तौर पर दिख रहा है। भले ही ये अंतर मामूली लग रहा हो, लेकिन सरकार के ‘एक राज्य, एक कीमत’ के दावे को कुछ हद तक झुठलाता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम


 

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मिलकर आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने और “एक राज्य, एक कीमत” को लागू करने को बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम बताया। सदस्यों ने मुख्यमंत्री को साफा पहना कर तथा मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी ने राज्य सरकार के वैट कटौती के निर्णय पर कहा कि वैट दरों में 2 प्रतिशत की कमी हुई है, साथ ही अलग-अलग जिलों में दरों की विसंगति दूर हो गई है। राजस्थान अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एक राज्य-एक कीमत प्रभावी हो गई है।

Hindi News / Jaipur / Exclusive : राजस्थान में अब श्रीगंगानगर में नहीं, इन ज़िलों में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.