scriptPetrol-Diesel Price : राजस्थान में पेट्रोल- डीजल अब भी सबसे महंगा, सामने आई ये सच्चाई, जानें नए रेट | Petrol Diesel Most Expensive In Rajasthan New Rate Check Petrol Diesel Latest Update Modi Government | Patrika News
जयपुर

Petrol-Diesel Price : राजस्थान में पेट्रोल- डीजल अब भी सबसे महंगा, सामने आई ये सच्चाई, जानें नए रेट

Petrol Diesel Price: राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा कर खूब वाहवाही लूटी, लेकिन हकीकत यह है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के बाद भी सरकार आमजन को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने में देश की 10 राजधानियों के मुकाबले पीछे और कीमतों के मामले में आगे है।

जयपुरMar 19, 2024 / 10:35 am

Kirti Verma

petrol_diesel_rate.jpg

पुनीत शर्मा
Petrol Diesel Price: राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा कर खूब वाहवाही लूटी, लेकिन हकीकत यह है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के बाद भी सरकार आमजन को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने में देश की 10 राजधानियों के मुकाबले पीछे और कीमतों के मामले में आगे है। सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के बाद जब देश के अन्य बड़े शहरों में जयपुर के मुकाबले पेट्रोल की कीमतों का आंकलन किया तो सामने आया है कि इन सभी की तुलना में जयपुर शहर में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। यहां तक कि लेह जैसे दुर्गम इलाके में भी जयपुर के मुकाबले पेट्रोल 2 रुपए तक सस्ता है।

कोई अध्ययन नहीं
सूत्रों के अनुसार प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने से पहले वित्त विभाग के अफसरों ने कोई अध्ययन नहीं किया। मुख्यमंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए कहा और 2 प्रतिशत वैट कम कर दिया। जबकि कुछ बड़े राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का भी आंकलन करना था। ऐसे में वैट घटाने और केन्द्र सरकार की ओर से कीमतों में 2 रुपए तक की कमी करने के बाद भी जयपुर समेत पूरे राज्य में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल महंगा मिल रहा है।

सबसे सस्ता चंडीगढ़ में
देश के 10 राज्यों की राजधानी में बिक रहे पेट्रोल की कीमतों का आंकलन किया तो सरकार की ओर से वैट कम करने घटाई गई कीमतों का मकड़ जाल सामने आया। जयपुर शहर में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है वहीं चंडीगढ़ में सबसे सस्ता बिक रहा है। अहमदाबाद, लखनउ, दिल्ली, जम्मू, बेंगलूरु समेत कई शहरों में भी पेट्रोल जयपुर के मुकाबले सस्ता है।

यहां दूरियों का बहाना
राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट 2 प्रतिशत कम करने के बाद भी जयपुर में कीमतें ज्यादा रहीं तो खलबली मची। अब कहा जा रहा है कि परिवहन और टोल के कारण यहां कीमतें ज्यादा हैं। लेह जैसे दुर्गम इलाके में पेट्रोल जयपुर शहर के मुकाबले 2 रुपए सस्ता है। जबकि जयपुर शहर में महज 100 किमी दूर जोबनेर से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति होती है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदला इस योजना का नाम, ये होगा नया नाम, गाइड लाइन जारी

सात प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से नीचे
दिल्ली समेत प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से नीचे हैं क्योंकि वहां राज्य के मुकाबले वैट की दरें काफी कम हैं। जबकि जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल महंगा मिल रहा है।

पेट्रोल – डीजल
जयपुर- 104. 88- 90.36
चंडीगढ़ -94.24 – 82.46
अहमदाबाद- 94.44- 90.11
लखनउ- 94. 66- 87.76
नई दिल्ली- 94.72- 87.62
जम्मू- 95. 43- 81.28
श्रीनगर- 99.67- 84.84
बेंगलूरु- 99.84 – 85.93
चेन्नई- 100.75 – 92.34
लेह- 102 .36 – 84.44
मुंबई- 104.21- 92.15
श्रीनगर-99.67- 84.84

Hindi News / Jaipur / Petrol-Diesel Price : राजस्थान में पेट्रोल- डीजल अब भी सबसे महंगा, सामने आई ये सच्चाई, जानें नए रेट

ट्रेंडिंग वीडियो