16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू कुत्ते ने महिला को काट कर किया लहुलुहान

महिला ने घर से हटाने के लिए करवाई बजाज नगर थाने में एफआईआर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 21, 2022

पालतू कुत्ते ने महिला को काट कर किया लहुलुहान

पालतू कुत्ते ने महिला को काट कर किया लहुलुहान

बजाज नगर थाना इलाके में विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते द्वारा महिला को काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके बेटा और बहू ने विदेशी नस्ल का कुत्ता पाल रखा है जो आए दिन उसे काटता रहता है। अब तक वह दो बार उसे काट चुका है। महिला ने पुलिस से कहकर कुत्ते को घर से बाहर निकालने की गुहार लगाई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में गोविन्द पथ महावीर नगर में रहने वाली बीना शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह गोविन्द पथ, महावीर नगर प्रथम, टोंक रोड जयपुर में रहती है। मकान में उसके बड़े बेटे परिवार सहित रहते है। उन्होंने कुछ महीने पहले एक विदेशी नस्ल का कुत्ता शेन बर्नाड को पाल रखा है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने कई बार अपने बेटे और पुत्र वधु को समझाया कि यह खतरनाक कुत्ता है जो कई बार उसे काटने की कोशिश कर चुका है, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। तीन महीने पहले भी इसी कुत्ते ने उसके दाएं पैर के घुटने को जबड़े से पकड़ लिया था। वह जोर जोर से चिल्लाई तो दो अन्य छोटे पुत्रों ने उसे कुत्ते से बचाया। पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसके छोटे बेटे नहीं होते तो कुत्ता उसे जान से मार डालता। घर वालों ने उसका जयपुरिया अस्पताल में उपचार करवाया। इसके बाद घर पर काम करनी वाली बाई को भी कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद भी बेटा बहू कुत्ते को घर से नहीं निकाल रहे। पीड़िता का कहना है कि कुत्ते के डर की वजह से रिश्तेदारों ने भी उसके आना जाना बंद कर दिया हैं। 10 जून को कुत्ते ने फिर उसे काट लिया। चिल्लाने पर बच्चों ने उसे छुड़वाया।