जयपुर

राजस्थान के इन जिलों में पटाखे चलाने की मिली छूट, सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के लिए जारी किए ये आदेश

आदेश के मुताबिक पटाखों की बिक्री और उपयोग के संबंध में केवल ग्रीन आतिशबाजी के उपयोग और चलाने की अनुमति होगी।

जयपुरOct 27, 2024 / 09:21 am

Anil Prajapat

जयपुर। दीपावली पर्व के मद्देनजर राज्य सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी किया है। भजनलाल सरकार के आदेशानुसार एनसीआर वाले क्षेत्रों में केवल ग्रीन आतिशबाजी ही की जा सकेगी। साथ ही दीपावली के दिन रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक लोग पटाखे चला सकेंगे। इसमें वायु प्रदूषण का स्तर संतुलित रह सके और ज्यादा धुएं वाले पटाखे का उपयोग न हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा है।
आदेश के मुताबिक पटाखों की बिक्री और उपयोग के संबंध में केवल ग्रीन आतिशबाजी के उपयोग और चलाने की अनुमति होगी। अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक स्थानों से 100 मीटर के क्षेत्र में पटाखें नहीं चलाने की अपील की गई है। दीपावली, गुरू पर्व पर पटाखें रात में 08.00 बजे से 10.00 और क्रिसमस-नववर्ष पर पटाखे रात 11.55 बजे से 12.30 तक ही चलाने की अपील की है। विवाह समारोहों में भी अच्छी और हरित किस्म के पटाखें ही इस्तेमाल किए जाए।
यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले लगा डबल झटका, सीएनजी हुई महंगी, त्योहार पर सफर भी महंगा

आदेश में आमजन को भी जागरूक करने का जिक्र

आदेश के मुताबिक कॉलेजों, स्कूलों में पटाखों के जलने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने और आमजन को भी जागरूक करने का जिक्र किया है। राज्य के पुलिस थानों के थाना अधिकारी भी उपरोक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। पटाखों की बिक्री और उपयोग के सम्बन्ध में उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रीय हरित अधिकरण, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, नई दिल्ली एवं गृह विभाग, राजस्थान सरकार समय-समय पर जारी आदेशों की कठोरता से अनुपालना करवाएं।

यह भी पढ़ें

कोर्ट में SOG ने जताई ये आशंका, पेपर लीक सरगना की जमानत अर्जी हुई खारिज

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन जिलों में पटाखे चलाने की मिली छूट, सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के लिए जारी किए ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.