खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को महंगाई राहत कैम्पों का जायजा लिया। खाचरियावास ने कहा कि जो भाजपा नेता महंगाई राहत कैम्प को रोकने की कोशिश करेगें उनको जनता सबक सिखाएगी।
वीडियो में देखें प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजेंद्र राठौड़ को किस बात की दिलाई कसम
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को महंगाई राहत कैम्पों का जायजा लिया। खाचरियावास ने कहा कि जो भाजपा नेता महंगाई राहत कैम्प को रोकने की कोशिश करेगें उनको जनता सबक सिखाएगी। यदि इन कैम्पों में जनता ने भाजपा नेताओं के साथ बदसलूकी की तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश में महंगाई के लिये भाजपा जिम्मेदार है। जब से केन्द्र में भाजपा सरकार आई है तब से जनता महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैम्प के जरिए राजस्थान की जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाना चाहती है। कांग्रेस सरकार सभी नागरिकों को 100 यूनिट बिजली फ्री देगी जिससे 90 प्रतिशत घरों में शून्य बिल आएगा। किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, 73 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 लाख और अच्छे दिन लाने का वादा नहीं निभाया। नोटबंदी से देश के हालात नहीं सुधरे। अडानी जैसे घोटालों से भाजपा घबराई है और इसीलिए ये ऐसी हरकतें कर रहे है।