22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर की पर्ची दिखाकर घर से निकल रहे लोग

पुलिस ने जांच की तो कई जगह निकली पुरानी पर्ची

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 21, 2021

डॉक्टर की पर्ची दिखाकर घर से निकल रहे लोग

डॉक्टर की पर्ची दिखाकर घर से निकल रहे लोग

शहर में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही हैं। इसके बाद भी लोग है कि मानने को तैयार नहीं है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार चालान कर रही हैं, लेकिन लोगों का घरों से निकलना बंद नहीं हो रहा हैं। महेश नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, विश्वकर्मा, प्रताप नगर, सांगानेर, सहित पूरे जयपुर में 120 से ज्यादा जगह नाकाबंदी लगी हुई हैं। लोग पुरानी पर्ची दिखाकर डॉक्टर के यहां जाने का बहाना बना रहे हैं। कोई खुद को बैंक का मैनेजर बता रहा है, तो कोई नेताओं से संबंध होने की कहकर बात करवा रहा हैं। मानसरोवर के एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि लोगों से बार बार कह रहे है कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें, लेकिन लोग मान नहीं रहे। यहां तक कि कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था। रामेश्वर लाल ने बताया कि लोग डॉक्टरों को दिखाने के बहाने ज्यादा निकल रहे हैं। वहीं कई लोग तबियत खराब होने की कहकर डॉक्टर के पास जाने की बात कहते हैं। ऐसे में परेशानी इस बात कि है कि अगर रोकते है तो यह आरोप लगता है कि तबियत खऱाब थी, फिर भी नहीं जाने दे रहे हैं। हालांकि वह पुरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को जाने दे रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी थे जो पुरानी पर्ची दिखा रहे थे, हालांकि पकड़े जाने के बाद वह माफी मांगने लगे।

55 थाना क्षेत्रों में 724 स्थानों पर कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर के 55 थाना क्षेत्रों में 724 स्थानों पर आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। पुलिस ने संभावना जताई कि लोगों की लापरवाही ऐसे ही बढ़ती रही तो आंशिक कफ्र्यू का दायरा और बढ़ जाएगा। पुलिस ने गत चौबीस घंटे के दौरान 4917 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इनमें सबसे अधिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 4089 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि फेसमास्क नहीं लगाने पर 593 लोगों के चालान किए। 25 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की।