रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया
ये रहे अव्वल : सौ फीसदी काम…
यूआईटी में आबू, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के अलावा दस नगरीय निकाय हैं। इनमें नसीराबाद, पदमपुर, गोविन्दगढ़, मनोहरपुर, पोकरण, लाखेरी, चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, छोटी सादड़ी व नाथद्वारा शामिल हैं।
बीकानेर-अलवर-गंगानगर समेत कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश
मंत्री धारीवाल ने संभाली कमान
मॉनिटरिंग के लिए अभी तक कई टीम काम करती रही हैं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए। अब नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल खुद होमवर्क चैक कर रहे हैं। वे इसी माह उदयपुर और जोधपुर संभाग के अफसरों का होमवर्क चैक करेंगे। इसके लिए माउंट आबू में बैठक बुलाई जा रही है।
रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया
समय सीमा तय की है
कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में पट्टा मिले। दस्तावेज में कमी है तो उसकी पूर्ति भी निकाय स्तर पर करा रहे हैं। पट्टा जारी करने की समय सीमा में तय कर दी है। काम अटकाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
-शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री