जयपुर

लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत, इंडस्ट्रियल एरिया को शहरों से बाहर शिफ्ट करना चाहिए : सुनील दत्त गोयल

वर्तमान समय में प्रदूषण के कारण आमजन का जीना मुहाल हो गया है। जिसके कारण लोग बीमारियों शिकार हो रहे है।

जयपुरOct 16, 2024 / 10:54 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। वर्तमान समय में प्रदूषण के कारण आमजन का जीना मुहाल हो गया है। जिसके कारण लोग बीमारियों शिकार हो रहे है। इस समस्या की मुख्य वजहों में से एक है शहरों के बीचो-बीच स्थित इंडस्ट्रियल एरिया। इन इलाकों से निकलने वाला धुआं और प्रदूषण न सिर्फ वातावरण को दूषित कर रहा है, बल्कि लोगों की सेहत पर भी बुरा असर डाल रहा है। इसी चिंता को व्यक्त करते हुए इंपीरियल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक सुनील दत्त गोयल ने सरकार से इंडस्ट्रियल एरिया को शहरों से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।
गोयल ने कहा कि शहरों के भीतर स्थित ये फैक्ट्रियां हमारी सांसें रोक रही हैं। इनसे निकलने वाला धुआं हवा को जहरीला बना रहा है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं।” उन्होंने सरकार से इस समस्या पर गंभीरता से विचार करने और इंडस्ट्रियल एरिया को शहरों से बाहर स्थानांतरित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
गोयल का मानना है कि इंडस्ट्रियल एरिया को शहरों से बाहर ले जाने से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि शहरों में ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा, शहरों के बाहर नए इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होने से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत, इंडस्ट्रियल एरिया को शहरों से बाहर शिफ्ट करना चाहिए : सुनील दत्त गोयल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.