जयपुर

भारतीय बाजार में पीक एआई कर रहा है विस्तार

बिजनेस के डेटा को सही तरीके से इस्तेमाल

जयपुरApr 22, 2021 / 01:02 am

Jagmohan Sharma

भारतीय बाजार में पीक एआई कर रहा है विस्तार

नई दिल्ली. पीक भारतीय बाजार में एआई सॉफ्टवेयर की पेशकश का वैश्विक विस्तार कर रहा है। पीक के अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ग्राहकों में केएफसी, पेप्सिको और जेएसडब्ल्यू सीमेंट जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सॉफ्टवेयर देती हैं, जिससे डिसिजन मेकिंग में मदद मिलती है और इसका इस्तेमाल रिटेल से लेकर मैन्युफैक्चरिंग में हो रहा है।
पीक के सह-संस्थापक अतुल शर्मा ने कहा कि पीक के एआई सॉफ्टवेयर से कंपनियां सुपरचार्जेड एआई टेक्नोलॉजी का आसानी से इस्तेमाल कर रही हैं। पीक एआई के जरिए सभी कंपनियों या ब्रांड्स को उनकी सेल्स, डिमांड मैनेजमेंट और सप्लाई चेन को लेकर अच्छा फैसला लेने के लिए सशक्त बनाता है। किसी भी डेटा के सहारे बिजनेस को लेकर अहम निर्णय लेने के बाद पीक के ग्राहकों ने अपने बिजनेस में काफी अंतर देखा है। हमारा डिसिजन इंटेलिजेंस सॉफ़्टवेयर बिजनेस के डेटा को सही तरीके से इस्तेमाल करना है। पीक का सॉफ्टवेयर डेटा-साइंटिस्ट्स और इंजीनियर्स के लिए खास बनाता है।

Hindi News / Jaipur / भारतीय बाजार में पीक एआई कर रहा है विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.