14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार- पलटवार: डोटासरा बोले- भाजपा अध्यक्ष ने माना, वसुंधरा सरकार से चल रहा था भ्रष्टाचार का खेल, राठौड़ दें इस्तीफा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 2013 में राजेंद्र राठौड़ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे

2 min read
Google source verification
जनता नहीं आएगी भाजपा के बहकावे में: डोटासरा

जनता नहीं आएगी भाजपा के बहकावे में: डोटासरा

जयपुर। योजना भवन के बेसमेंट चल रहे डीओआईटी कार्यालय में दो करोड़ से ज्यादा नकद और 1 किलो सोना बरामद होने के बाद अब इस मामले में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वहीं अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है। डोटासरा ने भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के आरोपों पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष जोशी खुद मान रहे हैं कि डीओआईपी में 2013 से ही भ्रष्टाचार चल रहा है। उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और भाजपा अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।


डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजेंद्र राठौड़ उस समय सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस लिहाज से उनकी भी जिम्मेदारी बनती है और उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए । पीसीसी चीफ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने आपको पाक साफ कैसे कह सकते हैं।

राठौड़ को पहले अपने कार्यकाल की जांच करवानी चाहिए और उसके बाद हमारी सरकार पर आरोप लगाना चाहिए। डोटासरा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय भी बीजेपी ने 2जी स्पेक्ट्रम और कोलगेट ऐसे घोटाले के आरोप लगाए थे लेकिन वो आज तक साबित नहीं हो पाए।

भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति
पीसीसी चीफ ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति हैं। साढ़े चार सालों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी कार्रवाई राजस्थान में हुई है उतनी देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं हुई। हमने कई बड़े अफसरों को एसीबी से पकड़वाया है।

पेपर लीक मामले में विधानसभा में कड़ा कानून लेकर आए हैं। पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 11 पेपर लीक हुए थे उस समय किसी भी पेपर लीक की जांच नहीं हुई, जांच नहीं हुई थी न ही पेपर निरस्त किए गए थे। पेपर लीक पूरे देश की समस्या है, केंद्र सरकार को भी इस पर कड़ा कानून बनाना चाहिए।


प्रधानमंत्री के दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से यहां पर फर्क पड़ने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार राजस्थान आ चुके हैं लेकिन पीएम मोदी ईआरसीपी पर कोई बात नहीं करते हैं। कर्नाटक में भी मोदी गली-गली में घूमे थे लेकिन वहां की भ्रष्ट सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका।

वीडियो देखेंः- बढ़ेगा OBC, SC, ST आरक्षण..! सीएम गहलोत का चुनावी दांव