जयपुर

पेटीएम का प्रतिनिधि बन KYC अपडेट करने का दिया झांसा, लगाई तीन लाखों रूपए की ऑनलाइन चपत

( cyber crime in jaipur ) कंपनी का प्रतिनिधि बनकर एक शातिर ने मोबाइल पर एक युवक से क्रेडिट कार्ड व ओटीपी नंबर पूछकर तीन लाख रुपए की ऑनलाइन चपत ( online thagi in jaipur ) लगा दी। इस संबंध में विशेष अपराध एवं साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जयपुरAug 27, 2019 / 09:54 pm

abdul bari

जयपुर
कंपनी का प्रतिनिधि बनकर एक शातिर ने मोबाइल पर एक युवक से क्रेडिट कार्ड व ओटीपी नंबर पूछकर तीन लाख रुपए की ऑनलाइन चपत ( online thagi in jaipur ) लगा दी। इस संबंध में विशेष अपराध एवं साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह है पूरा मामला ( cyber crime in jaipur )

पुलिस ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर वैशाली नगर निवासी मनीष किशनानी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार को पेटीएम कंपनी से केवाईसी ( Paytm KYC update ) करवाने का मोबाइल पर मैसेज आया। आए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर कोई जबाव नहीं मिला।
शाम करीब 5 बजे उसके पास एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को पेटीएम का प्रतिनिधि बताया। केवाईसी अपडेट के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने की कहकर पांच रुपए डालने को कहा। मोबाइल पर ऐप खोलने के बाद क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवा ली, जिसके बाद ओटीपी नंबर ( OTP FRAUD CASE ) मांगकर खाते से 3 लाख रुपए निकालकर ऑनलाइन चपत लगा दी। मोबाइल पर मैसेज मिलने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।
 

यह खबरें भी पढ़ें…

शिकायत लेकर RLP के दो विधायक घंटो बैठे रहे थाने में, आधी रात को पहुंचे MP बेनीवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

 

पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ
 

 

राजधानी में भी फैली अफवाह: संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझ सोश्ल मीडिया पर उत्तेजित हुए लोग

Hindi News / Jaipur / पेटीएम का प्रतिनिधि बन KYC अपडेट करने का दिया झांसा, लगाई तीन लाखों रूपए की ऑनलाइन चपत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.