Corona Vaccine: Message sent on mobile of 800 health workers on the first day,Corona Vaccine: Message sent on mobile of 800 health workers on the first day,50 lakh ex-gratia on health worker’s death from Corona
जयपुर। वेतन स्टेप अप का लाभ कनिष्ठ से कम वेतन पाने वाले नर्स ग्रेड—2, पब्लिक हेल्थ नर्स व नर्सिंग ट्यूटर कर्मचारियों को ही मिलेगा। वित्त विभाग ने मई में जारी ग्रेड पे संशोधन के आदेश से उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण जारी किया है।
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठता के बावजूद कनिष्ठ के प्रारम्भिक वेतन से कम राशि पाने वाले नर्स ग्रेड—2, पब्लिक हेल्थ नर्स व नर्सिंग ट्यूटर कर्मचारियों को ही 3200 के बजाय 4200 और 3600 के बजाय 4800 ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा। विभाग के ध्यान में आया कि 28 जून 2013 को जारी अधिसूचना से एक जुलाई 2013 या उसके बाद सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण में विसंगति उत्पन्न हो गई। वेतन विसंगति के कारण इन तीनों पदों के अनेक वरिष्ठ कर्मचारियों का वेतन कनिष्ठ कर्मचारियों के प्रारम्भिक वेतनमान से भी कम हो गया। इस समस्या के समाधान के लिए 28 मई 21 को वेतन स्टेप अप किया गया। इसको लेकर वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि वेतन स्टेप अप इन तीनों पदों के सभी कर्मचारियों का नहीं किया गया है, बल्कि उन कर्मचारियों के लिए ही किया गया है जिनका वेतन कनिष्ठ कर्मचारियों से भी कम हो गया था।