जलेबी चौक स्थित सूर्य मंदिर में पुजारी सुरेश महाराज के सान्निध्य में पौषा बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर के कौशल शर्मा ने बताया कि सूर्य भगवान का आकर्षक शृंगार कर बैंडबाजे के साथ आरती की गई। भगवान को पौष बड़ों का भोग लगाने के बाद भक्तों को प्रसादी बांटी गई। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य, सर्व ब्राह्मण महासभा के पंडित विष्णु दत्त शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
साकार हो रही अयोध्या नगरी में 35 फीट ऊंचा बन रहा श्रीराम मंदिर, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, देशभर के संत-महंत हो रहे शामिल
श्री प्रेमभाया सरकार के पौष बड़ा प्रसादीश्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेमभाया सरकार के पौष बड़ों का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठ प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ, जिसमें दीपक शर्मा ने गणेश वंदना ‘रिद्धि सिद्धि रा भरतार नित की लाडू खावै छे, गढ़ गणेश छै नाम बैठ्या मौज उड़ावै छै…, राघव खंडेलवाल ने ‘कांई जादू कर दीन्यो थांकी याद आवै छै…., अभिषेक साहू ने ‘जावो रे लावो रे कोई हमरे मोहन को, नयन तरस रहे प्रिय दर्शन को… जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।