जयपुर

पत्रिका टॉक शो : ‘समय पर इलाज मिले तो 90 फीसदी कैंसर रोगी हो सकते हैं ठीक’

डॉ. जसूजा ने कहा कि देश में कैंसर से जो मौतें हो रही हैं। उसका कारण समय पर इलाज न मिलना है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक कैंसर धूम्रपान और तम्बाकू के कारण होते हैं। कैंसर सर्जन नैना अग्रवाल ने सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से बताया।

जयपुरFeb 09, 2024 / 05:20 pm

जमील खान

पत्रिका टॉक शो : ‘समय पर इलाज मिले तो 90 फीसदी कैंसर रोगी हो सकते हैं ठीक’

‘कैंसर को लेकर भ्रांति बन गई है कि जिसे कैंसर हो गया, वह बहुत जल्द मर जाएगा। यह धारणा पूरी तरह गलत है। कैंसर रोगी यदि पहली-दूसरी स्टेज में इलाज शुरू कर दें तो 90 प्रतिशत तक इस बीमारी से बच सकते हैं’। यह कहना है स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जसूजा का। जिन्होंने बुधवार को वल्र्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य में आरयूएचएस में आयोजित पत्रिका टॉक शो को में अपने विचार रखे।

डॉ. जसूजा ने कहा कि देश में कैंसर से जो मौतें हो रही हैं। उसका कारण समय पर इलाज न मिलना है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक कैंसर धूम्रपान और तम्बाकू के कारण होते हैं। कैंसर सर्जन नैना अग्रवाल ने सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट में गांठ होते ही महिलाओं में बहुत बैचेनी हो जाती है। जबकि काफी कम मामलों में यह गांठें कैंसर से संबंधित नहीं होती हैं। कैंसर छूत की बीमारी नहीं है। ऐसे रोगी से दूरी बनाने की बजाए भावनात्मक सहयोग दें। फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने कहा कि कैंसर की दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिर भी साइड इफेक्ट हों तो चिकित्सकों को बताएं, ताकि रिसर्च हो सके। टॉक शो का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका टॉक शो : ‘समय पर इलाज मिले तो 90 फीसदी कैंसर रोगी हो सकते हैं ठीक’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.