पुलिस कमिश्नर बीजू जोर्ज जोसफ ने बताया कि दौसा के मण्डावरी स्थित बगड़ी निवासी चतरलाल मीणा व डिवांचली कलां निवासी जसराम मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
झांसे में लेने के लिए शुरुआत में छोटी रकम लगाने वालों को मोटा मुनाफा देते। फिर लालच में आने के बाद लोग मोटी रकम लगाते, जिसे आरोपी हड़प जाते। आरोपियों के पास मिले बैंक खातों में ठगी की रकम के 1 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है। आरोपी मोटी रकम ठगने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लेते थे।