जयपुर

Patrika Raksha Kavach: 6 राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दे चुके 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

ऑपरेशन शील्ड अभियान के तहत जयपुर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।

जयपुरJan 14, 2025 / 08:13 am

Lokendra Sainger

patrika rakha kavch

जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड अभियान के तहत सोमवार को दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके एक नाबालिग साथी को निरुद्ध किया है। आरोपियों से एक लैपटॉप, 9 मोबाइल, 16 डेबिट कार्ड, 5 चेक बुक, 2 बैंक पास बुक, एक कार व 45 हजार रुपए मिले हैं। अनुसंधान के बाद और भी मामले सामने आने की आशंका है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जोर्ज जोसफ ने बताया कि दौसा के मण्डावरी स्थित बगड़ी निवासी चतरलाल मीणा व डिवांचली कलां निवासी जसराम मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
झांसे में लेने के लिए शुरुआत में छोटी रकम लगाने वालों को मोटा मुनाफा देते। फिर लालच में आने के बाद लोग मोटी रकम लगाते, जिसे आरोपी हड़प जाते। आरोपियों के पास मिले बैंक खातों में ठगी की रकम के 1 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है। आरोपी मोटी रकम ठगने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लेते थे।

कई राज्यों में शिकायतें दर्ज

आरोपियों के खिलाफ गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में ठगी से जुड़ीं कई शिकायतें साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ देशभर में ठगी के 9 मामले सामने आ चुके। वहीं पकड़ा गया नाबालिग गेमिंग ऐप के जरिये साइबर ठगी कर रहा था।
यह भी पढ़ें

पंजाब का पानी राजस्थान को दे रहा हेपेटाइटिस-पित्ताशय का कैंसर, शोध में चौंकाने वाला खुलासा

Hindi News / Jaipur / Patrika Raksha Kavach: 6 राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दे चुके 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.