जयपुर

Patrika Raksha Kavach: मेवात में 1300 से अधिक ठग गिरफ्तार, 130 नाबालिग निरुद्ध

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पकड़े गए साइबर ठग व नाबालिग सेक्सटॉर्शन के वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।

जयपुरDec 07, 2024 / 11:20 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: राजस्थान का मेवात क्षेत्र साइबर ठगों का गढ़ बना हुआ है। पुलिस मेवात क्षेत्र में 9 माह में 1300 से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार कर चुकी, जबकि साइबर ठगी से जुड़े करीब 130 नाबालिग निरुद्ध करवाए। लगातार कार्रवाई होने से राजस्थान में साइबर ठगी का ग्राफ 35 फीसदी तक कम हो गया।
राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के बाद भरतपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीग एसपी राजेश मीना के नेतृत्व में ठगों के ठिकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। इस कारण कामां थाना क्षेत्र में ही गुरुवार को 27 साइबर ठगों को पकड़ा।
इनमें 8 नाबालिग शामिल थे। कामां थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गढाजान, विलग व हजारीवास क्षेत्र में की। पकड़े गए ठगों से 24 मोबाइल, 49 सिम कार्ड, 17 एटीएम बरामद किए व एक एसयूवी भी जब्त की। पकड़े गए साइबर ठग व नाबालिग सेक्सटॉर्शन के वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।

इनको पकड़ा

आसिफ, फैजल, मुस्ताक,कासिम, मोहम्मद अंसार, मुनफेद, वासिद, साहिद, इमरान, इरसाद, उमरदीन, दिलसाद पुत्र हस्सन मेव, दिलसाद पुत्र उमरदीन मेव, मोहम्मद कैफ, आरिफ, मुरसलीन, जब्बार, साहिद व मुनफेद को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें

कपड़ा व्यवसायी हुआ साइबर ठगी का शिकार, आरोपी ने सिम बंद होने की बात कहकर मांगा ओटीपी

जयपुर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्जी सीबीआइ अधिकारी बनकर बुजुर्ग दंपती से एक करोड़ पांच लाख रुपए ठगने के मामले में साइबर पुलिस ने जयपुर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय प्रजापत, मोहित सोनी और किशन सिंह शामिल हैं। जांच में पता चला कि ठगी के दौरान पीड़ित दंपती को भोपाल के एक बैंक खाते का नंबर दिया गया, जिसमें एक करोड़ पांच लाख रुपए जमा किए गए। इस खाते से सात करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में निशाने पर गुरुजी… ट्रांसफर और सस्पेंड करने की धमकी देकर ठगी

Hindi News / Jaipur / Patrika Raksha Kavach: मेवात में 1300 से अधिक ठग गिरफ्तार, 130 नाबालिग निरुद्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.