राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के बाद भरतपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीग एसपी राजेश मीना के नेतृत्व में ठगों के ठिकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। इस कारण कामां थाना क्षेत्र में ही गुरुवार को 27 साइबर ठगों को पकड़ा।
इनमें 8 नाबालिग शामिल थे। कामां थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गढाजान, विलग व हजारीवास क्षेत्र में की। पकड़े गए ठगों से 24 मोबाइल, 49 सिम कार्ड, 17 एटीएम बरामद किए व एक एसयूवी भी जब्त की। पकड़े गए साइबर ठग व नाबालिग सेक्सटॉर्शन के वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।
इनको पकड़ा
आसिफ, फैजल, मुस्ताक,कासिम, मोहम्मद अंसार, मुनफेद, वासिद, साहिद, इमरान, इरसाद, उमरदीन, दिलसाद पुत्र हस्सन मेव, दिलसाद पुत्र उमरदीन मेव, मोहम्मद कैफ, आरिफ, मुरसलीन, जब्बार, साहिद व मुनफेद को गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें