scriptPatrika Raksha Kavach: ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर 10 हजार डॉलर ठगे | Patrika Raksha Kavach: Australian youth duped of 10 thousand dollars by making nude video of him | Patrika News
जयपुर

Patrika Raksha Kavach: ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर 10 हजार डॉलर ठगे

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: गोविंदगढ़ थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक युवक का कॉल आया। युवक ने रोते हुए कहा कि हैलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं।

जयपुरDec 17, 2024 / 08:37 am

Rakesh Mishra

Patrika Raksha Kavach
साइबर ठगों ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के युवक को निशाना बनाया है। ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 10 हजार डॉलर (साढ़े आठ लाख रुपए) भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी साइबर ठग धमकी देते रहे तो पीड़ित ने पुलिस को रोते हुए आपबीती बताई और सुसाइड करने की बात कही।
सुसाइड की बात सुनते ही पुलिस ने तुरंत ठग के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर 30 मिनट में ठिकाने पर पहुंच गई। पुलिस की भनक लगते ही ठग मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हैलो सर… मैं सुसाइड कर रहा हूं

गोविंदगढ़ थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक युवक का कॉल आया। युवक ने रोते हुए कहा कि हैलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं। अब मेरे पास पैसे भी नहीं हैं, लेकिन साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं… प्लीज मुझे बचाओ।
पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान पर पहुंचे। तभी मकान के पास से दो लड़के निकलकर खेतों में भाग गए। मकान में दो महिलाएं दिखीं, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो वे गाली-गलौज कर शोर मचाने लगीं और मोबाइल गेट के पास फेंककर युवकों के पीछे-पीछे भाग गईं।

पत्नी से करवाता था फोन

पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से फोन करवा रहा था। जो बार-बार उसे फोन कर पैसे डालने के लिए कह रही थी और पैसे नहीं डालने पर पुलिस कंप्लेंट और वीडियो ग्रुप में वायरल करने के लिए धमका रही थी।

फेक आइडी से फेसबुक पर भेजी रिक्वेस्ट

साइबर ठग ने मीनाक्षी शर्मा के नाम से फेक आइडी बनाई थी। इस आइडी से उसने विदेशी नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पत्नी की ओर से वॉइस कॉल पर बात की गई, जिससे विदेशी नागरिक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है। उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडिया बना लिया।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

साइबर ठग साहिल पुत्र फकरुदीन मेव, वकील खां पुत्र फकरुदीन मेव, बसमीना पत्नी फकरुदीन मेव व मकूनत पत्नी वकील खां मेव सभी निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। तीन मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी, 1.89 लाख ठगे

वहीं भट्टा बस्ती में एक युवक से 1.89 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। युवक के पास अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि वह कुरियर कंपनी से बोल रहा है और परिवादी के नाम एक अवैध पार्सल आया है। परिवादी के आधार का गलत उपयोग करने की दिल्ली साइबर सेल में शिकायत की जानकारी दी।
परिवादी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने व कॅरियर खत्म करने की धमकी दी। परिवादी को डरा धमकाकर उसके परिजन के बैंक खाते की जानकारी ली। बाद में परिवादी से दो बार में 1.89 लाख रुपए से अधिक राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली।

Hindi News / Jaipur / Patrika Raksha Kavach: ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर 10 हजार डॉलर ठगे

ट्रेंडिंग वीडियो