कुछ इसी तरह के विचार मानसरोवर के एसएफएस स्थित सीनियर सिटीजन फोरम में निकलकर सामने आए। मौका था पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान के तहत हेल्प एज इंडिया के सहयोग से साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का, जिसमें विशेषज्ञों ने बुजुर्गों को साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। कार्यशाला में हेल्प एज इंडिया के मुकेश यादव ने प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से बताया कि किस तरह सोशल मीडिया और मोबाइल पर सुरक्षित पासवर्ड तैयार किए जा सकते हैँ। साथ ही, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन स्कैम, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान और अपने डिवाइस की सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में बुजुर्गों को सुरक्षित रूप से कैब बुक करना, मोबाइल सुरक्षा, अनुपयोगी मैसेज और बैंक खाता मैनेज करने जैसे कार्यों के बारे में भी बताया गया।
यह भी पढ़ें