Patrika Propex 2024: जयपुर। फेस्टिव सीजन में गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो यह सपना राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स में आकर पूरा होगा। जेएलएन मार्ग के लाल बहादुर नगर स्थित द ग्रांड मोती पैलेस में प्रोपेक्स का आठवां संस्करण शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रोपेक्स में प्रदेश भर के नामचीन बिल्डर्स और डवलपर्स एक ही छत के नीचे जुटेंगे।
इस प्रोपेक्स की खास बात यह है कि ग्राहकों को बजट और लोकेशन के हिसाब से सपनों का घर मिलेगा। व्यावसायिक संपत्ति के ढेर सारे प्रोजेक्ट प्रोपेक्स में ग्राहकों को मिलेंगे। साथ ही इन्वेस्टमेंट के हिसाब से भी शहर के आउटर इलाके में कई प्रोजेक्ट की जानकारी ग्राहकों को यहां मिलेगी।
ग्राहक दोपहर 12 से रात आठ बजे तक आ सकेंगे। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर दोपहर दो बजे दीप प्रज्वलन कर प्रोपेक्स की शुरुआत करेंगे।
अतिरिक्त बोनस के रूप में स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 29 सितंबर को एक लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, एक 65 इंच का स्मार्ट टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, एक स्वचालित वॉशिंग मशीन और दो टन का एयर कंडीशनर जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा बिल्डर्स की ओर से स्पॉट बुकिंग पर पांच लाख रुपए तक की छूट भी दी जाएगी।
प्रत्येक विजिटर को मिलेगा वाउचर
एक्सपो में रियल एस्टेट के बारे में जानकारी मिलेगी। साउथ कोरियाई ब्रांड गंगनम स्ट्रीट के टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज सहित अन्य उत्पादों की जानकारी ले सकेंगे। हर आगुंतक को लक्जहोम की ओर से उपहार वाउचर दिया जाएगा। ग्राहक वास्तु विशेषज्ञ आचार्य लवभूषण से वास्तु परामर्श भी ले सकेंगे। निःशुल्क वैलेट पार्किंग की सुविधा भी एक्सपो में ग्राहकों को मिलेगी।