14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: प्रताप सेना ने लगाए परिंडे, मंत्री खाचरियावास रहे मौजूद

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: प्रताप सेना ने लगाए परिंडे, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए, इससे जो आनंद मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 18, 2023

pratap.jpg

जयपुर। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत सोमवार को प्रताप सेना की ओर से जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। साथ ही उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की गई।

'सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए'
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए, इससे जो आनंद मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है।

'शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे परिंडे'
सेना अध्यक्ष दशरथ सिंह पंवार ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से उन्हें पक्षियों की सेवा करने की प्रेरणा मिली है। पंवार ने बताया कि आगामी दिनों में बड़ी संख्या में शहर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में संगठन के महासचिव महेश सोलंकी, Sकोषाध्यक्ष विजय महाकाल और नरेश पंवार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने पक्षी मित्र बनने की शपथ ली।