scriptराजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- ‘जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे’ | Patrika Pakshi Mitra Abhiyan launched By Governor Kalraj Mishra | Patrika News
जयपुर

राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- ‘जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे’

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्रिका के सरोकार से संबंधित कार्यों और अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका जिस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है, वो किसी ने नहीं किया। जनकल्याणकारी कार्यों के अलावा, प्रर्यावरण की शुद्धि, वायुमंडल के लिए लाभकारी और पक्षियों के हित में कार्य करने के लिए पत्रिका आमजन को प्रेरित कर रहा है।

जयपुरApr 13, 2022 / 05:44 pm

abdul bari

राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- 'जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे' ​

राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- ‘जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे’ ​

जयपुर. विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करने में पत्रिका लगातर कदम आगे बढ़ा रहा है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। पक्षियों के कल्याण के बारे में सोचना और इसके लिए अभियान चलाना बहुत सराहनीय है। समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि जहां भी जरूरत हो, पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं और पक्षियों के मित्र के रूप में कार्य करें। ये कहना है राज्यपाल कलराज मिश्र का, जिन्होंने बुधवार को राजभवन परिसर में परिंडे बांधकर पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज किया।
राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- 'जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे' ​
इस दौरान पत्रिका के वरिष्ठ संवाददाता शैलेंद्र अग्रवाल, अरविंद शक्तावत और शैलेंद्र शर्मा ने राज्यपाल मिश्र को परिंडा भेंट किया। जिसे राज्यपाल ने पेड़ पर लगाया और उसमें पानी भरा। राज्यपाल ने पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान और सामाजिक कार्यों के मद्देनजर रखते हुए कहा कि मेरा विशेष आग्रह है कि जिस प्रकार सरोकार से संबंधित कार्य पत्रिका कर रहा है, उस कार्य को आगे बढ़ाने में आमजन भी अपना योगदान दे। पक्षियों को इस भयंकर गर्मी में पानी पीने को मिल सके, ऐसी व्यवस्था करना बहुत आवश्यक है। ताकि पक्षी सरलता से अपनी भूख और प्यास को मिटा सकें।
राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- 'जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे' ​
‘पत्रिका जैसा कार्य किसी ने नहीं किया’

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्रिका के सरोकार से संबंधित कार्यों और अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका जिस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है, वो किसी ने नहीं किया। जनकल्याणकारी कार्यों के अलावा, प्रर्यावरण की शुद्धि, वायुमंडल के लिए लाभकारी और पक्षियों के हित में कार्य करने के लिए पत्रिका आमजन को प्रेरित कर रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजभवन से पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज करने पर पत्रिका को साधुवाद और बधाई देता हूं, साथ ही प्रशंसा भी करता हूं। इस दौरान राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और प्रिंसिपल ओएसडी गोविंद जायसवाल ने भी राजभवन में परिंडे बांधे और अभियान की प्रशंसा की।
राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- 'जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे' ​
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8abs96

Hindi News / Jaipur / राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- ‘जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे’

ट्रेंडिंग वीडियो